अवधताज़ा खबरराज्य

2500 योग साधकों की उपस्थिति से योगमय दिखा प्रतापगढ़ पुलिस लाइन परिसर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हेल्थ वेलनेस सेंटर्स, ब्लाक मुख्यालय, स्कूल-कालेज, कारागार में भी योग दिवस पर हुए आयोजन

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर पुलिस लाइन परिसर में पूरी भव्यता के साथ योग दिवस का आयोजन किया गया। अपर मुख्य सचिव (ग्राम्य विकास) हिमांशु कुमार, विधायक सदर राजेंद्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ नवनीत सेहारा, एडीएम (वित्त) त्रिभुवन विश्वकर्मा, सीआरओ राकेश कुमार गुप्ता, एएसपी (ईस्ट) दुर्गेश कुमार सिंह एवं वेस्ट संजय राय, डीडीओ राकेश प्रसाद के साथ तमाम शहरियों ने योग का अभ्यास किया।

इस आयोजन में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक, व्यापारी, पत्रकार, जनप्रतिनिधि, एनसीसी कैडेट्, स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए और योग प्रशिक्षक द्वारा बताए गए योगासनोंका अभ्यास किया।

योग दिवस, 2024 (International Yoga Day) के अवसर पर ‘करे योग, रहे निरोग’, ‘योग को अपनाना है, जीवन को स्वस्थ बनाना है’, के नारों के बीच ढाई हजार नागरिकों ने भारत की अनमोल विरासत योग को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

योग प्रशिक्षक ने योगासन की विभिन्न आसनों यथा वृक्षासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, कपालभाति, नाड़ी शोधन, ध्यान मुद्रा, भ्रामरी प्राणायाम, शलभ आसन, मकरासन, पवनमुक्तासन, भुजंगासन, शीतली प्राणायाम, उष्ट्रासन, ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, ताड़ासन, भुजंगासन इत्यादि का अभ्यास कराया गया एवं योग के लाभ बताए गए।

योग को बनाएं जीवन का साथीः विधायक

सदर विधायक ने कहा, योग प्राचीन काल से ही हमारी जीवनशैली का अंग रहा है। निरोग रहना है तो योग को साथी बनाएं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केनेतृत्व में देश व प्रदेश में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भव्यता के साथ मनाया गया तो वहीं विश्व में योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए गए। योग से शरीर स्वस्थ्य रहता है और ध्यान के माध्यम से परमात्मा से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त होता है।

योगाभ्यास में शामिल हुईं कई संस्थाएं

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. जयराम यादव, सहयोगी संस्थाओं में पतंजलि परिवार से प्रदेश प्रभारी दुर्गेश योगी, जिला प्रभारी गोविंद खण्डेलवाल, जिला होम्योपैथिक अधिकारी ममता सचान, व्यापार मंडल, गौरवशाली सैनिक संगठन, आर्ट ऑफ लिविंग संस्था, भारत स्वाभिमान, महिला पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान सेवा समिति, युवा भारत एवं हाम्रो स्वाभिमान, एनसीसी कैडेट्स आदि उपस्थित रहे।

सेल्फी प्वाइंट पर सभी ने खिंचवाई फोटो

अंत में अतिथियों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। अंत धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. जयराम यादव ने दिया। पुलिस लाइन परिसर में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर विधायक सदर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, भाजपा जिलाध्यक्ष, शिक्षक एमएलसी, सीडीओ व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने फोटो भी खिंचवाई। संचालन आयुष विभाग से डा. रंगनाथ शुक्ल ने किया। इसी तरह का आयोजन जिला कारागर, स्कूल, ब्लाक मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, थाना, चौकी, अमृत सरोवरों, पंचायत भवनों पर भी किया गया।

Pratapgarh में दो निरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला

प्रतापगढ़. पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने दो इंस्पेक्टर्स के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। साइबर थाना/मानिटरिंग सेल के प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव को प्रभारी निरीक्षक मानधाता और प्रभारी निरीक्षक मानधाता श्रवण कुमार सिंह को साइबर थाना (सेल) का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button