सतना से गंगा स्नान को आए दो युवक गंगा में डूबे, एक को बचाया गया
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मध्य प्रदेश के दो युवक सोमवार को संगम में गंगा स्नान के दौरान डूब गए। इसकी जानकारी होते ही जल पुलिस के साथ गोताखोरों कीटीम तलाश में जुट गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब संगम घाट पर आज सुबह एमपी के सतना से आए श्रद्धालुओं का जत्था स्नान कर रहा था। इसी दौरान तीन युवक डीप वाटर बैरीकेडिंग पार करके आगे बढ़ गए और डूबने लगे। जल पुलिस के गोताखोरों ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए एक को बचा लिया, जबकि दो का पता नहीं चल सका। समाचार लिखे जाने तक दोनों की तलाश जारी थी।
बीते पांच दिन के दौरान यह तीसरी घटना घटी है। पहली घटना 18 मई को कोटेश्वर महादेव धाम के घाट पर घटी थी, जब एमएनएनआईटी के दो छात्र गंगा में डूब गए थे। इसके दो दिन बाद यानी 20 मई को फाफामऊ के गंगा घाट पर इंटरमीडिएट के दो छात्र गंगा में डूब गए थे। इन दोनों घटनाओं में चारों छात्रों का शव बरामद किया जा चुका है।
कोटेश्वर महादेव घाट पर MNNIT के दो छात्र गंगा में डूबे, शव बरामद |
24 घंटे बाद मिले शव, जिगर के टुकड़ों को निर्जीव देख बिलख पड़े परिजन |
सोमवार को तीसरा हादसा संगम में स्नान के दौरान हुआ। जानकारी के मुताबिक समीपवर्ती मध्य प्रदेश के सतना से दस श्रद्धालुओं का जत्था संगम स्नान के लिए आया था। सभी लोग गंगा स्नान कर रहे थे। इसी दौरान गोविंद (20) पुत्र कामता खरे, आदित्य (21) पुत्र नन्हे बाल्मीकि और अमन बैरीकेडिंग को पार करते हुए आगे बढ़ गए और तेज धारा की चपेट में आ गए। इस दरान जल पुलिस ने अमन को बचा लिया, लेकिन गोविंद और आदित्य को बचाया नहीं जा सका।
स्नान के दौरान असावधानी बरतने की वजह से साथ आए लोगों में कोहराम मच गया। दोनों की तलाश की जा रही है। जल पुलिस के साथ-साथ गोताखोरों की टीम संगम और आसपास के एरिया में तलाशी अभियान चला रही हैं। दूसरी तरफ हादसे की सूचना पर मुकामी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों के बारे में जानकारी जुटा रही है।