अवध

अंत्योदय कार्डधारकों को राशन के साथ मिलेगी चीनी, निशुल्क राशन वितरण शुरू

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अंत्योदय कार्डधारकों (Antyodaya card) को इस बार राशन के साथ-साथ पिछले तीन माह चीनी का भी वितरण किया जाएगा। इसके साथ हीपात्र गृहस्थी कार्डधारकों को पांच किलो राशन प्रति यूनिट निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत जून, 2023 में राशन वितरण आज (मंगलवार) से शुरू होरहा है। जो 22 जून, 2023 तक चलेगा। इसके अतिरिक्त अंत्योदय कार्डों पर चीनी का आवंटन (अप्रैल, 2023-जून, 2023, तीन माह) किया गया है। प्रति अंत्योदय कार्ड तीन किलो चीनी 18 रुपये प्रति किलो की दर से दी जाएगी।

फायदे का सौदा है मत्स्य पालन, लाभार्थियों को बांटे गए दुर्घटना बीमा के प्रमाणपत्र
अगले साल भव्य मंदिर में विराजमान होंगे रामललाः प्रतापगढ़ को मिली 2150 करोड़ की सौगात

जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि अंत्योदय कार्डों पर 35 किलो खाद्यान्न (14 किलो गेंहू, 21 किलो चावल) और पात्र गृहस्थी कार्डों पर यूनिट पर पांच किलो (दो किलो गेहूं, तीन किलो चावल) का निशुल्क वितरण (free ration) किया जाएगा। उक्त वितरण दिवस पर प्रत्येक उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न वितरण कराने के लिए दुकानवार नोडल अधिकारियों की ड्यूटी जिलाधिकारी द्वारा लगाई गई है।

खाद्यान्न के वितरण में पोर्टबिलिटी ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टाक की सीमा तक पोर्टबिलिटी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। अंत्योदय कार्डधारक अपनी मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेंगे। उक्त योजना में खाद्यान्न और चीनी वितरण की अंतिम तिथि 22 जून निर्धारित की गई है। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण किया जाएगा।

 एक इंस्पेक्टर और आठ दरोगाओं को मिली तैनाती, 17 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
 पुलिस के पीछा करने पर पिकअप छोड़ भाग निकले तस्कर, सात मवेशी बरामद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button