Meri Mati Mera Desh: संडे को भी खुलेंगे स्कूल, मिड डे मील का होगा खास इंतजाम
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) और मेरी माटी-मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) के तहत रविवार को भी परिषदीय विद्यालयों को खोलने का आदेश जारी किया गया है। इस दौरान बच्चों के लिए सभी स्कूलों में मिड डे मील भी बनाया जाएगा। बीईओ शंकरगढ़ शिव अवतार ने बताया कि बीएसए के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों को उक्त के संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके अलावा कल बच्चों के लिए स्पेशल मिड डे मील बनाया जाएगा।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में चल रहे हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बेसिक व माध्यमिक के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नौ से 15 अगस्त, 2023 के बीच चल रहे अभियान के दौरान अब तक बच्चों द्वारा तिरंगा प्रभातफेरी निकाली जा चुकी है। इसी क्रम में 13 अगस्त (रविवार) को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
तालाबों में डाली गई मच्छरों की दुश्मन गंबूजिया मछली, निगम ने चलाया अभियान |
चाबी का गुच्छा और लूटपाट का हथियार लेकर आया था शाहजहांपुर के बदमाशों का गिरोह |
बीईओ शंकरगढ़ शिव अवतार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए विकास खंड व नगरीय क्षेत्र के सभी विद्यालयों के हेडमास्टर को आदेशित किया है कि रविवार को स्कूल खुलेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, इसके साथ ही बच्चों के लिए एमडीएम भी बनेगा, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।