विधायक के पास पहुंची ठगी पीड़ित परिवार की समस्या, सौंपा ज्ञापन
प्रयागराज (राहुल सिंह). विभिन्न प्रकार की कंपनियों के द्वारा ठगी के शिकार हुए लोगों की समस्याओं को लेकर विधायक कोरांव को एक ज्ञापन सौंपा गया है। विधानसभा कोरांव के तप जप संगठन की अगुवाईमें ठगी पीड़ित परिवार की समस्या से संबंधित ज्ञापन विधायक राजमणि को सौंपा गया। इस पर विधायक ने जब तप संगठन के साथ ही ठगी पीड़ित परिवार को शीघ्रातिशीघ्र न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
ठगी पीड़ित परिवार की समस्या को देखते हुए विधायक राजमणि कोल ने तत्काल उपजिलाधिकारी कोरांव से बात की और सभी कंपनियों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा। विधायक ने कहा कि जमाकर्ताओं का पूर्ण सहयोग किया जाएगा। गाढ़ी मेहनत की कमाई को किसी को भी ठगने का मौका नहीं देंगे। इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।
इस मौकेपर जिलाध्यक्ष देवीदीन प्रजापति, तहसील कोरांव के संयोजक लालता प्रसाद कुशवाहा, अध्यक्ष लाल शास्त्री सिंह, राजेश सिंह गहरवार, राजेश सिंह पटेल, काशी प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, विद्याकांत, तेज बहादुर, राम सिंह, विजय राज, जगदीश प्रसाद, श्रीनिवास, धर्मेंद्र कुमार, रुद्र प्रताप व अन्य साथी उपस्थित रहे।