अवधराज्य

पात्रों को ही मिले पीएम आवास का लाभ, वॉल राइटिंग के निर्देश

कार्यशाला में प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्यों को बताए गए मानक

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास प्लस सर्वे-2024 के संबंध में गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीडीओ ने कहा, पंचायत सचिव द्वारा इस विशेष प्रयोजन के लिए प्रत्येक गांव में एक रजिस्टर रखा जाएगा। इस रजिस्टर को ‘प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण लाभार्थी चयन-2024 रजिस्टर’ कहा जाएगा।

चयन से संबंधित सभी जानकारी इस रजिस्टर में दर्ज की जाएगी। बीडीओ इस रजिस्टर का नियमित अवलोकन करेंगे। सीडीओ ने कहा, बीडीओ द्वारा ब्लाक मुख्यालय पर प्रधानों, बीडीसी और ग्राम पंचायत सचिव के साथ बैठक कर आवास के सर्वेक्षण एवं नये मानक के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

पात्रता एवं अपात्रता के मानकों की जानकारी ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थान पर वालराइटिंग कराई जाए, जिससे जन सामान्य को इसके संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके।

सीडीओ ने बीडीओ को नये मानक एवं चयन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देने का निर्देश दिया। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न होने पाए,  साथ ही इसका भी ध्यान रखा जाए कि कोई अपात्र को लाभ न मिलने पाए।

उन्होंने बताया कि सर्वे के उपरांत ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर पुरवे व मजरेवार में वॉल पेंटिंग कराई जाएगी। इसमें बेस पीले कलर का होगा और काले पेंट से नाम लिखा जाएगा। वाल पेंटिंग के बाद यदि कोई किसी लाभार्थी की शिकायत करता है तो इसकी जानकारी रजिस्टर में अंकित की जाए।

बीडीओ के द्वारा तत्काल थर्ड पार्टी से सत्यापन के लिए किसी अधिकारी को नामित किया जाएगा। सत्यापन अनिवार्य रूप से तीन दिन के भीतर हो जाना चाहिए। सीडीओ ने लाभार्थिंयों की जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए है। कार्यशाला में परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्य ने मानकों एवं शासनादेश के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर डीडीओ भोलानाथ कनौजिया, डीपीआरओ, उपायुक्त मनरेगा गुलाबचंद्र आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button