पूर्वांचलराज्य

केंद्र में तीसरी बार भाजपा बनाएगी सरकारः भूपेंद्र सिंह

प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय में पार्टीजनों संग की बैठक

भदोही (संजय सिंह). भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मंगलवार को भदोही का दौरा किया। जिला कार्यालय ज्ञानपुर में हुई महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार तीसरी बार केंद्र में बनने जा रही है। भदोही से भी डॉक्टर विनोद बिंद को भारी से भारी मतों से जितने का काम करें। कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार विकास का काम किए हैं। आगे भी करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए लोस चुनाव को पूरी तन्मयता के साथ लड़ने के लिएप्रेरित किया।

जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा, भदोही से कमल खिलेगा। हमारा प्रत्याशी भारी मतों से जीतेगा। जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी ने कहा कि भदोही से इतिहास रचने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी और भदोही के रिकॉर्ड मतों की गूंज दिल्ली तक सुनाई देगी।

बैठक को पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र, विधायक विपुल दुबे, दीनानाथ भास्कर, रवींद्रनाथ त्रिपाठी, अनिरुद्ध त्रिपाठी, कानपुर की विधायक नीलिमा कटिहार, प्रभारी अभिमन्यु सिंह, संयोजक श्याम बिहारी पांडेय, अवधेश सिंह सारथी, संयोजक नागेंद्र सिंह, अशोक जायसवाल, संतोष तिवारी, लालता प्रसाद सोनकर, सत्यशील गुप्ता ने भी संबोधित किया। संचालन रमेश पांडेय ने किया।

मोदी के हाथ में सुरक्षित है हमारा देशः गोरखनाथ

भदोही. लोकसभा चुनाव जनसंपर्क अभियान के तहत डीघ ब्लाक के गोपालापुर कलिंजरा गांव में पूर्व प्रधान रविशंकर पांडेय के यहां आयोजित कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व सांसद पं.गोरखनाथ पांडेय ने कहा, नरेंद्र मोदी के हाथ में देश पूरी तरह से सुरक्षित है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास और सब का विश्वास के वचन को पूरा करते हुए देश के विकास को नया आयाम दिया है। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद देश विश्व गुरु बनने जा रहा है।

पूर्व सांसद ने कहा कि विपक्षियों के पास मोदी सरकार के खिलाफ कुछ मुद्दा ही नहीं है। हम जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रदेश की 80 सीटों को जीत रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या ब्राह्मणों के अलावा ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से राहुल दुबे, टीएन पांडेय, विधान दुबे, ओम प्रकाश मिश्र, मोहित सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button