PPGCL और CHC शंकरगढ़ ने रोपे पौधे, पावर प्लांट लगाएगा 2000 पौधे
सीएचसी को हरा-भरा बनाने की कोशिश, पीपीजीसीएल और सीएचसी शंकरगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में हुआ पौधरोपण
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) शंकरगढ़ को हरा-भरा बनाने की कोशिश में मंगलवार को पौधरोपण किया गया। इस दौरान परिसर में फल व छायादार कुल 95 पौधे लगाए गए। प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड बारा व सीएचसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पौधरोपण अभियान के दौरान अस्पताल में आए लोगों को पौधरोपण करने के लिए प्रेरित भी किया गया।
सीएचसी (CHC) शंकरगढ़ परिसर में आयोजित पौधरोपण अभियान में शामिल पीपीजीसीएल ने 2000 से अधिक पौधों को लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पीपीजीसीएल (PPGCL) के चीफ ओएंडएम सर्विसेज के सुभाष पांडेय और सीएचसी अधीक्षक अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को आम, शीशम, नीम, बेल, करंज समेत कई अन्य लाभकारी पौधे रोपे गए। इस दौरान दोनों संस्थानों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने लगाए गए पौधों के संरक्षण की शपथ ली और आगे भी पौधरोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया।
डिप्टी सीएमओ डा. आरपी गिरि का पद छिना, डिप्टी सीएम ने तलब की जांच रिपोर्ट |
कमरा बंद कर अधिवक्ता पर हमलाः जिला अस्पताल के दो चिकित्सकों मुकदमा दर्ज |
पीपीजीसीएल के सुभाष पांडेय ने कहा कि दैनिक जीवन में पौधों का बहुत बड़ा महत्व है। पर्यावरण संरक्षण आज की जरूरत है। इसे देखते हुए पीपीजीसीएल (PPGCL) और सीएचसी के संयुक्त प्रयास से सीएचसी में पौधा लगाया गया। पीपीजीसीएल के द्वारा इस मानसून सत्र में पर्यावरण संतुलित करने के उद्देश्य से लगातार पौधरोपण किया जा रहा है। इसमें 2000 से अधिक पौधों का रोपण क्षेत्र में किया जाएगा।
Death by Electrocution: आम तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था किशोर, उतारी गई लाश |
सारीपुर विद्युत दुर्घटना में लाइनमैन की सेवा समाप्त, अवर अभियंता सस्पेंड |
सीएचसी (CHC) अधीक्षक डा. अभिषेक सिंह ने कहा कि पौधरोपण के अभाव में धरती पर जीवन की कल्पना बेमानी है। पौधों से ही हमें प्राणवायु मिलती है। कोरोनाकाल में आक्सीजन की कीमत और महत्ता सभी ने देखी है, इसलिए सभी लोग पौधरोपण करें और बड़ा होने तक उसकी देखभाल भी करें। इस मौके पर पीपीजीसीएल (PPGCL) के सीएसआर के इन्वायरमेंट हेड पंकज कुमार, डा. गांधी, डा. भारतीय, निशांत कुमार सिंह, सीएचसी के डाक्टर अनूप सिंह, डा.रीता सिंह, डा. अनिल कुमार, अभिषेक जायसवाल के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।
हर घंटे दो सेमी बढ़ रहा जलस्तर, एक दिन में 46 सेमी यमुना और 14 सेमी बढ़ा गंगा का पानी |