अवध

पावर हाउस में फ्यूज जोड़ते समय लगा एचटी लाइन का झटका, प्राइवेट लाइनमैन की मौत

फ्यूज जोड़ने के लिए आधी रात घर से बुलाकर ले जाने का आरोप

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सुख-सुविधाओं की लत ने बीती रात एक प्राइवेट लाइनमैन की जान ले ली। यह हादसा बीती रात करछना पावर हाउस (Karchhana Power House) में एचटी लाइन का फ्यूज जोड़ने के दौरान हुआ। 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन की मौत (private lineman died) हो गई। परिजनों का कहना है कि कुछ लोग आधी रात घर आए थे और लाइनमैन को बुलाकर ले गए थे। बहरहाल, मसला चाहे जो हो, पर लापरवाही से आज एक घर में मातम पसर गया है। घर के कमाऊ पूत की मौत से पूरा घर में कोहराम मचा हुआ है।

यह मामला करछना थाना क्षेत्र के भरहा गांव से जुड़ा है। भरहा गांव निवासी नीतीश कुमार पटेल (28) पुत्र स्व. विपिनचंद्र बतौर प्राइवेट लाइनमैन काम करता था। घरवालों की मानें तो मंगलवार को आधी रात कुछ लोग घर आए थे और करछनापावर हाउस में फ्यूज जोड़वाने की बात कहकर नीतीश को अपने साथ ले गए थे। इसके बाद नीतीश तो घर नहीं लौटा, लेकिन उसके मरने की खबर जरूर आ गई।

 हम भारत के पढ़े-लिखे लोग, जिसे सड़क पर चलना भी सिखाना पड़ता है!
Jyoti Maurya Case: SDM ज्योति नहीं हुईं पेश, अब 18 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

जानकारी होते ही पूरे घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए और शव लेकर घर आए। वारदात की सूचना विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई। करछना थानाप्रभारी भी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की पड़ताल में जुट गए हैं। समाचार लिखे जाने तक विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था।

करंट की चपेट में आने से काल कवलित होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं। पर, आधी रात के वक्त और बरसात के सीजन में लाइनमैन को बुलाकर ले जाना और उसके बाद उसका सही सलामत नहीं लौटना संवेदनशील मुद्दा पर है। इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए विभाग को भी कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

करियर काउंसिलिंगः सही समय और सोच के साथ फैसला लेने की जरूरत
 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023: निवेशकों की समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता पर हो निस्तारण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button