प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के प्रवर्तन दल ने झूंसी थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध निर्माण ध्वस्त किया तो सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।
जोनल अधिकारी ने बताया कि सिविल लाइंस के दयानंद मार्ग पर करवाए जार हे एक अवैध निर्माण को सील कर दिया गया है। यह निर्माण उर्मिला देवी पत्नी जवाहरलाल केसरवानी के द्वारा करवाया जा रहा था। सील करने की कार्यवाही सहायक अभियंता अनिल सिंह की अगुवाई में की गई।
इसी क्रम में जोनल अधिकारी विनय द्विवेदी के नेतृत्व में झूंसी थाना क्षेत्र में बुलडोजर चलाया गया। झूंसी में कटका रोड पर लगभग पांच बीघे में अजय यादव द्वारा प्लाटिंग की गई थी, जिसे ध्वस्त करवाया गया। इसी क्रम में गारापुर, विश्वकर्मा मार्केट, लपेटुआ रोड, झूंसी में महमूद खान, महफूज खान, मुजीब और नसीब के द्वारा पांच बीघा में प्लाटिंग की गई थी, इसे भी ध्वस्त करवाया गया।
अगली कार्य़वाही बदरा रोड पर की गई। यहां पर सुभाष प्रजापति के द्वारा 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध तरीके से प्लाटिंग कर प्लाट बेचा जा रहा था। इस एरिया में भी करवाए गए कुछ निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। इसी क्रम में सोनौटी, झूंसी में जीतेंद्र यादव के द्वारा 25 बीघा के क्षेत्रफल में अवैध तरीके से प्लाटिंग की गई थी, जिसे ध्वस्त करवाया गया। इस कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय अवर अभियंता जेएम सिंह, भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा।