अवध

अधिवक्ता को मानसिक रोगी बताए जाने पर कोर्ट का बहिष्कार, लेखपाल पर गुस्सा

प्रयागराज (राहुल सिंह). हल्का लेखपाल के द्वारा लगाई गई एक रिपोर्ट में तहसील कोरांव में वकालत करने वाले अधिवक्ता वेद प्रकाश प्रजापति को मानसिक रूप से बीमार, विक्षिप्त बताने को लेकर अधिवक्ताओं में खासा रोष है। सोमवार को अधिवक्ताओं ने एसडीएम कोर्ट में नारेबाजी की और कोर्ट का बहिष्कार किया।

लेखपाल की रिपोर्ट को लेकर नाराज अधिवक्ताओं ने कहा कि, ग्राम पंचायत कोरांव के चकमार्ग संख्या 780 पर अगल बगल के काश्तकारों द्वारा किए गए कब्जे की शिकायत अधिवक्ता वेद प्रकाश प्रजापति ने संपूर्ण समाधान दिवस पर 17 जून, 2023 को की थी, जिसकी जांच राजस्व विभाग को सौंपी गई थी। जांच के क्रम में हल्का लेखलाल रामकुमार वर्मा ने 28 जून, 2023 को अपनी रिपोर्ट प्रेषित की, जिसमें अधिवक्ता वेद प्रकाश प्रजापति को मानसिक रूप से बीमार अधिवक्ता बताया और मौके पर चकमार्ग को खाली और कोरांव के मामले को तरांव ग्राम पंचायत से जोड़कर रिपोर्ट भेज दी।

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, ठीक नहीं थी मानसिक स्थिति
 IO पर दबाव डाल रहा बीएड की छात्रा से छेड़खानी करने वाला प्रबंधक

फिलहाल, लेखपाल की इस करतूत से अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बार अध्यक्ष उमाकांत तिवारी के नेतृत्व में 15 जुलाई, 2023 को संपूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी सीडीओ से नाराजगी जताते हुए लेखलाल रामकुमार वर्मा को सस्पेंड किए जाने और हटाए जाने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक लेखपाल के विरुद्ध कोई कार्यवाही न किए जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने सोमवार को उपजिलाधिकारी कोरांव के कोर्ट का विरोध करते हुए लेखपाल रामकुमार वर्मा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जब तक लेखलाल को नहीं हटाया जाएगा, कार्रवाई नहीं होगी, कोर्ट का बहिष्कार जारी रखेंगे।

इस मौके पर बार के अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, मंत्री कैलाशनाथ सिंह, शिवकुमार प्रजापति, भगवत प्रसाद, रावेंद्र मिश्र, वीरेंद्र सिंह, राजू दुबे, सुनील पांडेय, देवेंद्र तिवारी, अनिल मिश्र, शशिशेखर पांडेय, कृष्णकांत पांडेय, भाष्कर यादव,श्रीकांत मिश्र, मुनि महेश तिवारी, विजय बहादुर सिंह, समयलाल प्रजापति, कमला सिंह, विवेक गौतम, अखिल दुबे मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button