रानीगंज में कुटिया के पास बेहोश मिला अधेड़, इलाज के दौरान हुई मौत
परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए दी तहरीर, पीएम को भेजा गया शव
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शुक्रवार की शाम घर से बाहर निकला अधेड़ शनिवार को सुबह बेहोशी की हालत में पाया गया। इलाज के दौरान आज दूसरे पहर उसकी सीएचसी शंकरगढ़ में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शवको चीरघर भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के पगुवार गांव निवासी अमरजीत सिंह उर्फ पप्पू पुत्र शिवसेवक गांव छोड़कर अपने ही ग्राम पंचायत के रानीगंज में मकान बनाकर रह रहा था। उसकी पत्नी की मौत कुछ वर्ष पहले ही हो चुकी है। दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। अमरजीत सिंह अपने एक बेटे व एक बेटी के साथ रहता था।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आरकेआईसी का जलवा, ममता और संजना को व्यक्तिगत चैंपियनशिप |
अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई में सबसे आगे खड़ा मिलूंगाः राजेंद्र प्रसाद मिश्र |
बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम वह घर से बाहर गया था और रातभर घर नहीं लौटा। पिता के घर नहीं लौटने से उसके दोनों बच्चे परेशान रहे और रातभर इंतजार करते रहे।
इधर, शनिवार को भोर में मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने अमरजीत को बेहोशी की हालत में रानीगंज की कुटिया के पास देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से अमरजीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दूसरे पहर लगभग 3:00 बजे मौत हो गई।
अमरजीत की मौत से उसके दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर विवाहित बेटियांऔर उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। दूसरे नंबर की बेटी पार्वती ने रानीगंज के ही एक व्यक्ति के ऊपर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। सूचना पर शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी।
सिक्किम में बाढ़ः सेना के जवानों समेत 56 लोगों की मौत, 27 हजार लोग प्रभावित |
Hamas के हमले में कई इजराइली नागरिकों की मौत, Israel ने शुरू की जवाबी कार्रवाई |