अवध

थम गया चुनावी शोरः चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने लगाया जोर

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मंगलवार की शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम गया। प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम प्रत्याशियों ने पूरा जोर लगा दिया। नगर पंचायत शंकरगढ़ में अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों के साथ-साथ सभासद पद के प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर संपर्क किया। अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के समर्थन में समर्थकों के द्वारा जुलूस की शक्ल में घूमकर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगा गया।

अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी अंजू देवी, सपा प्रत्याशी कंचन चौधरी, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शिखा समद्दर, निर्दल प्रत्याशी पार्वती कोटार्य के समर्थकों ने प्रचार की समय सीमा खत्म होने तक जमकर पसीना बहाया।भाजपा प्रत्याशी अंजू देवी के समर्थन में बारा विधायक डॉ वाचस्पति ने भी नगर के चतुर्दिक दिशा में भ्रमण कर वोट देने की अपील की।

अध्यक्ष पद के लिए निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहीं पार्वती कोटार्य ने अपने समर्थकों के साथ अपना चुनाव निशान बताते हुए कस्बावासियों से वोट की अपील की।पार्वती कोटार्य का काफिला नगर के सदर बाजार,पुरानी बाजार,लाइनपार आदि मोहल्लों में घूमा। 

सबको मालूम है कि उत्तर प्रदेश में तमंचा उठने की कीमत क्या होती हैः योगी आदित्यनाथ
 चुनाव समिति में जगह नहीं मिलने पर सपा के पूर्व प्रदेश सचिव ने दिया इस्तीफा
यू-ट्यूब पर सीखा क्लोन बनानाः ठगों की निशानदेही पर 194 लोगों के अंगूठे का क्लोन बरामद
 Pratapgarh: लखनऊ हाईवे पर कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार चार लोगों की मौत

बताते चलें कि नगर पंचायत शंकरगढ़ में अध्यक्ष पद के लिए कुल छह लोगों ने नामांकन किया था, जिसमें तीन निर्दल प्रत्याशी भी शामिल थे। बाद में एक निर्दल प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन लीला कनौजिया ने भाजपा प्रत्याशी अंजू देवी को अपना समर्थन दे दिया। इसके बाद से अब चुनाव मैदान में कुल पांच प्रत्याशी बचे हैं।

निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान चार मई को होगा और मतों की गिनती 13 मई को पूरे प्रदेश में एक साथ की जाएगी। इसके लिए नगर पंचायत शंकरगढ़ के सभी दर्जनभर वार्डों के लिए चार मतदान केंद्र और 13 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें अति संवेदनशील में राजा कमलाकर इंटर कालेज (तीन बूथ), संवेदनशील में राजकीय बालिका इंटर कालेज (पांच बूथ) और सामान्य में प्राइमरी स्कूल शंकरगढ़ (तीन बूथ) व पत्ती देवी इंटर कालेज (दो बूथ) है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button