भदोही (संजय सिंह). भदोही में रविवार को एक प्रेमी जोड़े का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। दोनों की पहचान हो गई है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे और दो माह पहले घर से भाग गए थे। विवाह के पश्चात दोनों घर लौटे थे।
जानकारी के मुताबिक भदोही रेलवे स्टेशन के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के क्षेत्र में रेलवे फाटक नंबर-32 के पास ट्रैक पर एक एक युगल का कटा-पिटा शव पाया गया। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और छानबीन के दौरान दोनों की पहचान हुई।
चौकी प्रभारी लालधर प्रसाद ने बताया कि युवकी पहचान जीतेंद्र कुमार गौतम (25) और ललिता गौतम (22) के रूप में हुई है। दोनों जलालपुर मोहल्ला की दलित बस्ती के रहने वाले थे और एक दूसरे से प्रेम करते थे।
परिजनों की नजरों से बचते हुए दो माह पहले यह प्रेमी युगल घर से फरार होगया था और एक पखवारा पहले घर लौटा था। बताया जाता है कि जीतेंद्र क परिजनों ने ललिता को स्वीकार नहीं किया। इससे आहत दोनों शनिवार की रात घर से निकल गए थे। इसके बाद आज दोनों का शव पाया गया। रविवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया।
One Comment