काकोरी बलिदान सप्ताहः आल्हा और लोकगीत प्रस्तुत कर शहादत को किया नमन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). काकोरी के शहीदों की स्मृति में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को चौथे दिन शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। काकोरी बलिदान सप्ताह के तहत आज चौथे दिन क्षेत्रीय अभिलेखागार संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन की ओर से नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यह भी पढ़ेंः स्टेट चेस चैंपियनशिप के अव्वल दो छात्रों को बारा विधायक ने किया सम्मानित
यह भी पढ़ेंः अज्ञात वाहन की टक्कर से फूलपुर के दो युवकों की मौत, एक घायल
यह भी पढ़ेंः कल प्रयागराज आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, 20 को आएंगे शिवपाल यादव
शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में बतौर चीफ गेस्ट केशरी देवी पटेल और जिला उपाध्यक्ष दिलीप चैरसिया ने आयोजन में भाग लिया। सांसद केशरी देवी पटेल ने काकोरी के शहीदों को नमन करते हुए कहा, शहीदों के त्याग और बलिदान से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हम सभी को उनकी शहादत को नमन करते हुए उनके विचारों को आगे ले जाने की जरूरत है।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोकगायक उमेश कनौजिया द्वारा लोकगीत एवम् इंद्रजीत पटेल द्वारा आल्हा प्रस्तुत कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर डीडीओ भोलानाथ कनौजिया, उपायुक्त मनरेगा कपिल कुमार, पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर, प्राविधिक सहायक राकेश कुमार वर्मा, समाजसेवी चंद्रबली पटेल, रंगबाली पटेल, विकास यादव आदि मौजूद रहे।