जनसुनवाईः औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर ने त्रिलोकपुर में सुनीं समस्याएं
भदोही (विष्णु दुबे). जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रदेश सरकार बेहद गंभीर नजर आ रही है। सरकारी मशीनरी के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी समस्याओं के निस्तारण में लगा दिया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर ने क्षेत्र के त्रिलोकपुर में कुर्सी-टेबल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं।
त्रिलोकपुर में विधायक के द्वारा चौपाल लगाए जानेकी सूचना पर क्षेत्र के कई गांवों के लोगों ने त्रिलोकपुर पहुंचकर अपनी-अपनी समस्याएं सुनाईं। विधायक ने समस्याओं को सुनते हुए उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निदेर्शित किया। इसके अलावा कई मामलों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
यह भी पढ़ेंः नियमित स्कूल आने वाले राज प्रजापति को बीएसए दिया इनाम
यह भी पढ़ेंः बार एसोसिएशन बाराः देवमणि यादव अध्यक्ष, प्रदीप कुमार बने मंत्री
विधायक दीनानाथ भाष्कर ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार अमीरों व गरीबों में बिना भेदभाव किए ‘सबका साथ सबका विकास’ के तर्ज पर काम कर रही है। शासन से संचालित होने वाली योजनाओं से पात्रता की श्रेणी में आने वाले सभी लोगों को लाभांवित कराया जा रहा है। विधायक ने कहा, क्षेत्र के लोगों ने उन्हे अपना जनप्रतिनिधि चुना है, इसलिए उनकी समस्याओं का निस्तारण उनकी प्राथमिकता है। इस मौके पर विजय गौतम, कमलेश कुमार, विजय शंकर दुबे, चुन्नू, हरिशंकर दुबे, कुलदीप दुबे, राजू प्रजापति, रौनक सिंह, पंडित सिंह आदि उपस्थित रहे।