पदोन्नति, वेतन विसंगति को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन करेंगे खंड शिक्षा अधिकारी
उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ के बैनर तले बीईओ ने एडीएम (न्यायिक) को सौंपा ज्ञापन
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). पदोन्नति, वेतन विसंगति, एसीपी समेत कई अन्य मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा राजधानी में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। लखनऊ में 17 जुलाई को प्रस्तावित प्रदर्शन में प्रदेशभर के बीईओ एकत्र होंगे। इस मसले को लेकर सोमवार को एक ज्ञापन एडीएम (न्यायिक) शिवकुमार सिंह को सौंपा गया।
उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ के बैनर तले जिला मुख्यालय पर जुटे जनपद के खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी समस्याएं गिनाईं। खंड शिक्षा अधिकारियों ने कहा, पदोन्नति, वेतन विसंगति, एसीपी जैसी कई दीर्घकालिक मांगें काफी समय से लंबित चली आ रही हैं। इससे शिक्षा अधिकारियों के मनोबल और कार्यक्षमता पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इस समस्या कोलेकर कई दफा शिक्षा निदेशालय को अवगत कराया गया, लेकिन निदेशालय स्तर से भी कोई सकारात्मक प्रयास या पहल नहीं की गई।
खुली पोलः प्रसव के लिए मिर्जापुर भेजी जा रहीं महिलाएं, अधीक्षक समेत तीन डाक्टर रहे गायब |
समय से प्रोजेक्ट के पूरा नहीं होने पर बढ़ जाती है लागत, नियमित की जाए समीक्षा |
इसे देखते हुए 25 जून को लखनऊ में प्रदेश के खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें सर्वसम्मति से सभी समस्याओं के निदान के लिए 17 जुलाई को लखनऊ में धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। खंड शिक्षा अधिकारियों ने कहा कि राजधनी में होने वाला एक दिवसीय प्रदर्शन पूर्ण रूप से सांकेतिक होगा। जिसमें प्रदेशभर के खंड शिक्षा अधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान जिला मुख्यालय पर अपर मुख्य सचिव (नियुक्ति एवं कार्मिक) और अपर मुख्य सचिव (बेसिक) को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर बीईओ सुरियावां सुमन केसरवानी, बीईओ अभोली वेदप्रकाश यादव, खंड शिक्षा अधिकारी डीघ फराह रईस, बीईओ मुख्यालय आशीष मिश्र, बीईओ ज्ञानपुर यशवंत कुमार सिंह, बीईओ भदोही चंद्रशेखर आजाद, बीईओ रमाकांत सिंह सिंगरौल मौजूद रहे।
इंसेफेलाइटिस से बचाव को पशुपालन विभाग ने चलाया अभियान |
अभिमन्यु पटेल, ओमप्रकाश यादव और पीर मोहम्मद को मिली जिम्मेदारी |