अवध

इलेक्ट्रिक बंद हुई तो डीजल बस लेकर शंकरगढ़ पहुंचे एआरएम और विधायक

शंकरगढ़ के लिए चार लोकल बसों का होगा नियमित संचालन, बांदा-चित्रकूट जाने वाली कुछ बसें वाया शंकरगढ़ करेंगी सफर

प्रयागराज. जनपद के ग्रामीणांचल में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन बंद होने के बाद से गांवों तक का सफर मुश्किल हो गया है। रोजमर्रा के लिए शहर आने-जाने वाले लोगों की मुश्किल बढ़ गई है। इधर, मामले की शिकायत पर बारा विधायक और एआरएम जीरोरोड आज शंकरगढ़ के रामभवन चौराहा पहुंचे। उनके साथ रोडवेज की बस भी शंकरगढ़ पहुंची। यहां पहुंचे एआरएम ने कहा कि लोगों की आवागमन की समस्या को देखते हुए इलेक्ट्रिक बसों के स्थान पर डीजल बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है।

प्रथम चरण में शंकरगढ से शहर के लिए चार बसें लगाई गई हैं। यदि और जरूरत होगी तो बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा प्रयागराज से बांदा-चित्रकूट तक जाने वाली कुछ बसों को वाया शंकरगढ़ भी भेजा जाएगा, ताकि एमपी की सीमा पर बसे इस कस्बे के लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।

 ख़ुदा के नज़दीक होता है अच्छा कलाकार: जस्टिस सुधीर नारायण
 निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता में वर्षा और तनु को प्रथम स्थान

बारा विधायक डा. वाचस्पति ने कहा, लोगों की समस्या को देखते हुए अब रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। शहर से आने वाली रोडवेज की एक बस शंकरगढ़ में हाल्ट भी करेगी और सुबह उसी से सफर शुरू होगा। लोगों की शिकायत पर विधायक ने कहा कि कपारी रोड की हालत को सुधारने के लिए लोनिवि को कहा गया है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

रामभवन चौराहे पर स्थानीय लोगों से मिलने के बाद विधायक डा. वाचस्पति शंकरगढ़ नगर पंचायत कार्यालय गए, जहां लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान लोगों ने साफ-सफाई समेत कई अन्य शिकायतें गिनाईं। विधायक ने कहा कि, सभी लोग शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। यदि किसी को कोई समस्या हो रही है तो उसे बताएं, ताकि उसका निराकरण किया जा सके। इस मौके पर ईओ, चेयरमैन प्रतिनिधि के साथ डा. विनोद त्रिपाठी, शिवराम सिंह परिहार, सुजीत केसरवानी, कुलदीप सिंह, दिलीप सिंह, पंक केसरवानी, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button