अवधताज़ा खबरराज्य

बंद फैक्ट्री से निकलते ही पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, सात बाइक बरामद

बरामद मोटरसाइकिल में दो प्रतापगढ़ से और दो रायबरेली से हुई थी चोरी

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). समीपवर्ती जनपद अमेठी स्वाट और गौरीगंज थाने की संयुक्त टीम ने एकशातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से प्रतापगढ़ में रजिस्टर्ड एक मोटरसाइकिल के साथ छह अन्य मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। बरामद बाइक में दो रायबरेली और दो की चोरी प्रतापगढ़ से की गई थी। शेष अन्य की जानकारी जुटाई जा रही है।

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी अनूप कुमार सिंह व गौरीगंज थाने के एसआई महेंद्र सरोज पुलिस टीम के साथ चेकिंग पर थे। इसी दौरान टिकरिया में बंद पड़ी विद्युत पोलकी फैक्ट्री (सीमेंट फैक्ट्री के बगल) से निकलकर आ रहे एक बाइक सवार को रोका। उसकी बाइक पर प्रतापगढ़ का रजिस्ट्रेशन नंबर (यूपी72-एयू-2221) था। आशंका होने पर पुलिस टीम ने उसका नाम, पता पूछा।

इस पर बाइक सवार ने अपना नाम अनूप तिवारी उर्फ पुत्र पिंटू पुत्र गंगाप्रसाद (निवासी पूरे नेमधर, माधोपुर, गौरीगंज, अमेठी) बताया। पुलिस ने बाइक का कागजात मांगा तो वह कागजात नहीं दिखा सका। आशंका होने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि बाइक चोरी की है। इसके बाद पुलिस का शक और पुख्ता हो गया। इस पर पुलिस ने टीम ने अनूप तिवारी को लेकर विद्युत पोल की बंद पड़ी फैक्ट्री में छापा मारा।

जहां पर आधा दर्जन मोटरसाइकिलेंऔर बरामद हुईं। पूछताछ में अनूप ने बताया इन बाइक को उसी ने अलग-अलग स्थानों से चुराया है और बिक्री के लिए बंद पड़ी फैक्ट्री में छिपाकर रखा था।बरामद वाहनों में दो बाइक रायबरेली, दो बाइक प्रतापगढ़ से चोरी हुई थी। इसकी शिनाख्त करली गई है। इनके चोरी के केस भी संबंधित थानों में दर्ज हैं। अन्य बाइक के बारे में जानकारीजुटाई जारही है। आरोपी अनूप के खिलाफ धारा 411, 413, 420 का केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है।

दूसरी तरफ अमेठी जनपद की फुरसतगंज पुलिस ने शुभम सिंह पुत्र जगरूप सिंह (रामबारी, जायस, अमेठी) को चोरी की क बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। एसआई वेदरतन शुक्ल ने यह गिरफ्तारी अकेला चौराहा केपास से कीहै। यह मोटरसाइकिल तीन मार्च, 2024 को चकदहिरमऊ, दुर्गादास दुर्गा बाबा के मेले से चोरी की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button