मीडियाकर्मी बनकर पास आए थे हमलावर, पुलिस ने तीन हमलावरों को हिरासत में लिया
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मेडिकल के लिए ले जाए जा रहे माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे और जैसे ही वह नजदीक पहुंचे, सुरक्षाकर्मियों से घिरे अतीक अहमद और अशरफ पर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही दोनों भाई गिर पड़े। कई राउंड फायर किए जाने से मौके पर भगदड़ मच गई। हालांकि पुलिस ने मोर्चा संभाला और गोली चलाने वाले तीनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।
अतीक अहमद (Atique Ahmed) और अशरफ (Ashraf) के ऊपर यह हमला उस समय किया गया, जब दोनों को रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए काल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। दोनों पुलिस की अभिरक्षा में थे। इस दौरान उनके आगे-पीछे तमाम मीडियाकर्मी भी मौजूद थे, जो अतीक अहमद और अशरफ से सवाल-जवाब कर रहे थे। इसके अलावा अतीक अहमद के पीछे भी कई लोग वीडियो बना रहे थे।
महज 52 दिन में मिट्टी में मिल गई ‘माफियागीरी’, अतीक और अशरफ हुए सुपुर्द-ए-खाक |
तुर्किए में बनी गिरसान और जिगाना पिस्टल से माफिया ब्रदर्स पर की गई थी ताबड़तोड़ फायरिंग |
कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक और अशरफ को पुलिस जीप से उतारकर अस्पताल के अंदर ले जाया जा रहा था। गाड़ी से उतरने के बाद दोनों भाइयों को मीडिया कर्मियों ने घेर लिया और सवाल पूछने लगे। अतीक अहमद सवालों का जवाब देते हुए आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान सामने से आए हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी है और गोली चलते ही मौके पर भगदड़ मच गई।
चंद सेकेंड के भीतर तीन हमलावरों ने दोनों भाइयों को गोलियों से छलनी कर दिया। पहली गोली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की कनपटी पर मारी गई। इसके बाद जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, चारों तरफ से दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। हालांकि, साथ रही पुलिस ने तीनों हमलावरों को किसी तरह काबू में किया। पकड़े जाने के बाद तीनों हमलावरों ने हाथ उठाकर सरेंडर कर दिया। इसके बाद अतीक अहमद और अशरफ को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस हिरासत में आए तीनों हमलावरों को लेकर थाने चली गई, जहां तीनों से पूछताछ जारी है।
माफिया ब्रदर्स हत्याकांडः जनपद में आगामी दो दिनों तक नहीं मिलेगी इंटरनेट की सुविधा |
नगर निगम प्रयागराजः कैबिनेट मंत्री की पत्नी का टिकट कटा, गणेश केसरवानी लड़ेंगे चुनाव |
प्राथमिक जांच में तीनों का नाम पता चला है। पुलिस के मुताबिक लवलेश तिवारी, सोनू और अरुण मौर्य नामक युवक मोटरसाइकिल से आए थे। मौके से मोटरसाइकिल और हत्याकांड में इस्तेमाल की गई पिस्टल, घटनास्थल से खोखे बरामद हुए हैं। कभी आतंक का पर्याय रहे अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। भारी पुलिस फोर्स के साथ उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
गोली चलने की आवाज बंद होने के बाद दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। घटनास्थल से दो पिस्टल और छह खोखे बरामद किए गए हैं। फिलहाल, उक्त हत्याकांड को देखते हुए पूरे जिले में एलर्ट घोषित कर दिया गया है। बताते चलें कि उमेश पाल अपहरण कांड में एमपीएमएलए अदालत ने अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके बाद उमेशपाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए दोनों को रिमांड पर लिया गया था।
One Comment