अवध

तुम्हारे बाद ऐ ग़रीब बाबा, सितम पे सितम हुआ हम पर…

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). माहे मोहर्रम की तीसरी पर चक ज़ीरो रोड, घंटाघर, सब्ज़ी मंडी, शाहगंज, बरनतला, पत्थर गली, रानीमंडी, करेली, करैलाबाग़, बख्शी बाज़ार, दरियाबाद सहित अन्य मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सुबह से देर रात तक ओलमाओं द्वारा हज़रत इमाम हुसैन व अन्य 71 शहीदों को याद किया गया। सियाह मुर्ग़ स्थित नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डेन नासिर ज़ैदी के आवास पर मजलिस को मौलाना मोहम्मद जावेद खान साहब क़िबला ने संबोधित किया।

उन्होंने सिराते मुस्तकीम पर चलने की हिदायत दी, वहीं करबला की शहादत का मार्मिक अंदाज में वर्णन किया तो लोगों की आंखों से अश्रु की धारा बहने लगी। अंजुमन ग़ुंचा-ए-क़ासिमया के नौहाख्वानों शादाब ज़मन, अस्करी अब्बास, यासिर ज़ैदी, ज़हीर अब्बास, ऐजाज़ नक़वी, कामरान रिज़वी, अली रज़ा रिज़वी, शबीह रिज़वी, अकबर रिज़वी, हैदर  आदि ने शायर तालिब इलाहाबादी का नौहा पढ़ा तो हर तरफ से आहो बुका की सदाएं गूंजने लगीं।

बस सवार लोगों ने किया अगवा, मारपीट कर देवघाट के पास फेंका
 पौधरोपण अभियानः पावर प्लांट में रोपे गए पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प

दूसरी तरफ दरियाबाद कमाल खां के टेकरे पर अज़ाखाना निशाद हुसैन ‘अफरोज़’ में क़दीमी मजलिस को मौलाना इरफान हैदर साहब क़िबला ने खिताब किया। शहंशाह सोनवी ने मर्सिया पढ़ा तो अंजुमन हुसैनिया के नौहाख्वानों फ़ज़ल अब्बास, शाहरुक़ हुसैनी, मोहम्मद अब्बास, रज़ा हसन, मीसम, मज़हर, आमिर अब्बास, सलमान आदि ने पुरदर्द नौहा पढ़ा तो लोग रो पड़े।

 संगमनगरीः आठ दिन में 2.85 मीटर बढ़ा नैनी और छतनाग में जलस्तर
आज है सांसद Rita Bahuguna Joshi का जन्मदिन, राष्ट्रपति ने भेजा बधाई संदेश

क़दम रसूल से निकला अलम ताबूत व ज़ुलजनाह का जुलूसः दरियाबाद में तीसरी मोहर्रम का क़दीमी जुलूस क़दम रसूल से निकाला गया जो इमामबाड़ा हुसैन अली खान तक नौहों और मातम की सदाओं को बुलंद करते हुए देर रात संपन्न  हुआ। अंजुमन हाशिमया दरियाबाद के नौहाख्वानों ज़िया अब्बास, अर्शी, यासिर सिबतैन के साथ अन्य लोग ग़मगीन नौहा पढ़ते हुए जुलूस में शामिल हुए। मशहद अली खां, शफक़त अब्बास पाशा,  मोहम्मद अहमद गुड्डू, पार्षद फसाहत हुसैन, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, महमूद ज़ैदी, औन ज़ैदी, जौन ज़ैदी, आसिफ रिज़वी, ज़ामिन हसन आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button