इंस्पेक्टर समेत 13 दरोगाओं को मिली तैनाती, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). पुलिस लाइन में रहे एक इंस्पेक्टर और 13 दरोगाओं को तैनाती दी गई है। इसके अलावा शनिदेव चौकी प्रभारी (थाना देल्हूपुर) को लाइनहाजिर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के द्वारा देर रात जारी किए गए आदेश के मुताबिक पुलिस लाइन में रहे इंस्पेक्टर रवि गौतम को क्राइम ब्रांच में भेजा गया है। इसी क्रम में देल्हूपुर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी शनिदेव के प्रभारी जयप्रकाश यादव को पुलिस लाइन भेजा गया है। जयप्रकाश यादव के स्थान पर पुलिस लाइन में रहे एसआई उमाशंकर सिंह को चौकी प्रभारी, शनिदेव के पद पर भेजा गया है।
50 गिरोहों के 168 पेशेवर अपराधियों के खिलाफ की गई गैंगस्टर की कार्रवाई |
जागरुकता ही बचावः हरी और पत्तेदार सब्जी घर लाएं तो नमक-पानी से जरूर धोएं |
इसी क्रम में एसआई प्रदीप कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना कुंडा, शिवानंद सिंह यादव को यूपी-112, रामनिवास यादव को थाना देल्हूपुर, रामबाबू यादव को न्यायालय सुरक्षा, गोविंद दुबे को थाना महेशगंज र सब इंस्पेक्टर सियाराम थाना संग्रामगढ़ में तैनाती दी गई है।
इसी तरह पुलिस लाइन में रहे उप निरीक्षक संतोष कुमार राम को थाना रानीगंज, रामजी यादव को न्यायालय सुरक्षा, रामसमुझ को थाना देल्हूपुर, कैलाश सिंह को मानिटरिंग सेल, कमलेश पांडेय को मानिटरिंग सेल और एसआई प्रेम कुमार सिंह को भी पुलिस लाइन से थाना महेशगंज में तैनाती दी गई है। इसके अतिरिक्त जनपद के अलग-अलग थानों व पटलों पर तैनात 116 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। सभी को अविलंब प्रभाव सेअपने नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश है।
न्यायमूर्ति सुधीर नारायण और ब्रिगेडियर सैयद अहमद अली करेंगे प्रदर्शनी का आगाज |
NIA Raids in Bhadohi: शोएब आलम का मकान और दफ्तर खंगाला, घंटों चली पूछताछ |