डिप्टी सीएम ने राष्ट्रपिता को किया नमन, स्वच्छता प्रहरियों से किया संवाद
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती जनपद में धूमधाम से मनाई गई। सूबे के डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य ने बालसन चौराहा पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
बालसन चौराहे पर स्थित पार्क में आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में स्वच्छता प्रहरियों से संवाद करते हुए डिप्टी सीएम ने सभी का उत्साहवर्धन किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमें आज यह संकल्प लेना है कि हम सभी लोग अपने नगर, प्रदेश व देश को कूड़ा-कचरा से मुक्त कर स्वच्छ बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने के लिए जो प्रयास किया था, आज वही प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीके सिंह, सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
राष्ट्रपिता बापू और शास्त्री के आदर्श अनुकरणीयः अजय संतोषी |
बच्चों ने स्वच्छता रैली निकाल महात्मा गांधी और गुदड़ी के लाल को किया नमन |
कोरांव पुलिस के हत्थे चढ़ा वांछित
प्रयागराज. कोरांव पुलिस ने धारा 147, 279, 337, 323, 506, 304 में वांछित चल रहे अर्जुन भारतीया पुत्र स्व. शीतलाप्रसाद को गिरफ्तार किया है। अर्जुन भारतीया हंडिया थाना क्षेत्र (गंगानगर) के ग्राम संग्राम पट्टी, ढोकरी का निवासी है।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि थाने के एसआई मनोज सिंह ने अपनी टीम के साथ वांछित चल रहे अर्जुन को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बैरहना चौराहे के पास से सुबह सात बजे की गई। धरे गए आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए चालान भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल रमेश यादव और आशीष यादव भी शामिल रहे।
मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, NIA का देशभर में छापा |
बिहार सरकार ने जारी किए जातिगत जनगणना के आंकड़े, हिंदुओं की आबादी 81.99 फीसद |