गणेशोत्सवः शंकरगढ़ में जागरण कर विघ्नहर्ता की महिमा का किया बखान
प्रयागराज इन दिनों गणेश उत्सव के उल्लास में डूबा हुआ है। दिनभर गजानन की स्तुति करते हुए गीत तो रात में जागरण कर विघ्नहर्ता की महिमा का बखान किया जा रहा है। शहर के साथ-साथ गंगापार और यमुनापार में भी पूजा पंडाल सजाए गए हैं। यमुनापार के शंकरगढ़ कस्बे में बुधवार की रात बृजभान सिंह एंड पार्टी की तरफ से रात्रि जागरण किया गया। शंकरगढ़ के पुरानी बाजार आर्य समाज मंदिर में आयोजित जागरण में मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई। स्थानीय लोग रातभर प्रथम पूज्य भगवान गणेश की स्तुति में लीन रहे। इस मौके पर सुधीर केसरवानी, सुजीत केसरवानी, वंदना गुप्ता, वैशाली केसरवानी, वासु, हर्षित, अभिषेक समेत तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे और आयोजन को संपन्न कराने में हर तरह से सहयोग किया।
शहर का सिविल लाइंस एरिया में नवाब यूसुफ रोड पर गणेश उत्सव में हिंदू-मुस्लिम एकता देखने को मिली। नवाब यूसुफ रोड पर स्थानीय मुस्लिम भाइयों के साथ-साथ हिंदू भाइयों ने गणपति बप्पा का जयकारा लगाया। रिपोर्टः आलोक गुप्ता
यह भी पढ़ेंः नामचीन दुकानों में बिकने वाला काजू और किशमिश भी खाने के लायक नहीं
यह भी पढ़ेंः Carpet Expo Mart: 60 देशों से आएंगे विदेशी मेहमान, 80 प्रतिशत स्टाल फुल