ताज़ा खबर

कमाई के फेर में बाधित किया था रास्ता, बारा पुलिस ने संपर्क मार्ग से अवरोध हटवाया

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार के उमापुर में स्थित टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने कमाई बढ़ाने के फेर में हाईवे से उमापुर की तरफ जाने वाले आम रास्ते (पक्की सड़क) पर जबरिया लोहे के चार पिलर लगाकर रास्ता बाधित किया था। उक्त मामले की शिकायत पर बारा पुलिस ने फिलहाल उक्त अवरोध को फिलहाल हटवा दिया है।

प्रयागराज पुलिस ने ट्वीट के जरिए उक्त अवरोध को हटवाए जाने की जानकारी दी। पुलिस की तरफ से लिखा गया है कि रास्ता बाधित किए जाने का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी बारा ने रास्ता खाली करवा दिया है। छानबीन में यह पता चला कि ग्रामीणों ने ही भारी वाहनों का आवागमन रोकने के लिए अवरोध लगाया था।

यह भी पढ़ेंः पूर्वांचल साइबर हेल्प डेस्क ने वापस करवाई रकम

दूसरी तरफ बारा तहसील के ग्राम पांडर के रहने वाले अमितेश पांडेय पुत्र कृष्णचंद्र पांडेय की तरफ से उपजिलाधिकारी बारा से शिकायत की गई थी कि उमापुर टोल प्लाजा के मैनेजर द्वारा जबरिया आम रास्ता बाधित किया गया है। आम रास्ते पर जबरिया लोहे के चार पिलर लगा दिए गए हैं। इससे रास्ता पूरी तरह से बाधित होगया है। बाइक सवार लोगों को भी बचकर निकलना पड़ रहा है। जब उक्त के संबंध में टोल प्लाजा के कर्मचारियों से कहा गया तो वह लोग अमादा फसाद हो गए। फिलहाल उक्त शिकायत पर तत्काल कार्यवाही का निर्देश देते हुए एसडीएम ने एसएचओ बारा को निर्देशित किया था।

यह भी पढ़ेंः पांच देशी बम के साथ युवक धराया, छह का चालान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button