प्रयागराज में भाजपा ने 27 अनुशासनहीन पदाधिकारियों को निकाला
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने 27 लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 27 बरस के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बाहर निकाले गए लोगों में सात पूर्व पार्षद भी शामिल हैं। भाजपा के द्वारा पिछले चार दिन से अनुशासन तोड़ने वाले पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही की जद में प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, प्रतापगढ़ समेत कई अन्य जनपदों के पदाधिकारी आ चुके हैं।
प्रयागराज महानगर इकाई के जिला महामंत्री कुंज बिहारी मिश्र की तरफ से दी गई सूचना के मुताबिक वार्ड 71 से अखिलेश सिंह, वार्ड 76 विश्वास श्रीवास्तव, वार्ड 74 से राजेश कुशवाहा, वार्ड 43 से राजू कुमार, वार्ड तीन से बलवंत राय, वार्ड 81 से नीलम यादव, वार्ड 73 से अमित तिवारी, वार्ड 59 से मुकेश तिवारी, वार्ड 71 से अवधेश सिंह सोनू, वार्ड 53 से आशीष द्विवेदी, वार्ड 76 से शिवमूरत गुप्ता गोले, वार्ड 86 से जीतेंद्र सारस्वत, 34 से अशोक साहू को निष्कासित किया गया है।
इसी तरह वार्ड सात से पवन पासी, वार्ड 23 से मुकेश द्विवेदी, 55 से अभिषेक राय, 67 से रामजी मिश्र, 76 से नीरज टंडन, 97 से ऋषभ टंडन, 76 से राजेश केसरवानी बबलू, 36 से जगमोहन गुप्ता, 42 से सुनील पांडेय, 79 से आनंद सिंह, 57 से सचिन जायसवाल और 80 से कुसुमलता को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के निर्देश पर छह साल के लिए पैदल कर दिया गया है।