ईवीएम पर सेट किए जा रहे प्रत्याशियों के नाम, वेयर हाउस पहुंचे जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल पर साफ-सफाई, विद्युत, पार्किंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). निकाय चुनाव के प्रथम फेज में शामिल प्रयागराज में चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने शनिवार को मुंडेरा मंडी में ईवीएम मशीनों के वेयर हाउस का निरीक्षण किया और ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग, ईवीएम के स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने एडीएम (प्रशासन) हर्षदेव पांडेय, आरओ, एआरओ, अधिशाषी अभियंता विद्युत व पीडब्लूडी, मंडी सचिव व अन्य अधिकारियों से ईवीएम मशीनों के कमिश्निंग कार्य की प्रगति, ईवीएम मशीनों के जमा करने, स्ट्रांग रूम में ईवीएम के रखने की व्यवस्था की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने वेयर हाउस में की जा रही ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग के बारे में प्रत्येक आरओ/एआरओ से जानकारी ली और यह भी जाना कि कितनी मशीनों की मिश्निंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम मशीनों में कंडीडेट सेटिंग व सेटिंग के पश्चात सीलिंग, बीयू पर बैलेट पेपर लगाने, एड्रेस टैग पर संबंधित बीयू, सीयू का क्रमांक व वार्ड संख्या, सीयू की सीलिंग स्ट्रीप पर संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर का परीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने मतदान के पश्चात मतदान कर्मिंयों के द्वारा जमा की जाने वाली ईवीएम मशीनों को जमा करने के लिए प्रत्येक टेबल पर अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी, उनके बैठने के स्थान, बैरिकेडिंग, प्रत्येक काउंटर पर वार्डवार सूची, संकेतांक लगाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ईवीएम जमा करने के पश्चात प्रत्येक वार्ड की बूथवार महापौर एवं पार्षदों की ईवीएम को एक साथ कंट्रोल रूम की फर्श पर अंकित क्रमांक के अनुसार निर्धारित स्थान पर रखने का निर्देश दिया। स्ट्रांग रूम में अंकित निश्चित क्रमांक पर एक ही बूथ की महापौर व पार्षद की ईवीएम मशीन के बाक्स पर पीले व सफेद रंग के स्टीकर लगाने का निर्देश दिया, ताकि दोनों की पहचान बनी रहे।
मतगणना स्थल पर अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने वाहनों की पार्किंग की जानकारी ली। मतगणना के समय निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था के लिए जेनरेटर का भी इंतजाम करने का निर्देश दिया। मुंडेरा मंडी में मैप के अनुसार रूट चार्ट बनाने व बैरिकेडिंग का निर्देश दिया।