इलेक्ट्रीशियन और ब्यूटीपार्लर का मिल रहा निशुल्क प्रशिक्षण, 5000 मिलेगा यात्रा भत्ता
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अनुसूचित जाति सब प्लान/ट्राइबल सब प्लान के तहत लोगों को रोजगार से जोड़ने के निमित्त चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण दिया जाना है। इसमें प्रथम एक माह के प्रशिक्षण में सैद्धांतिक और अगले तीन माह में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए चयनित अभ्यर्थी को प्रशिक्षण के दौरान 1250 रुपये प्रतिमाह ( चार माह का 5000 रुपये) देय होगा, जिसमें जलपान एवं यात्रा-भत्ता शामिल है। प्रशिक्षण के चयन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी गई है।
अभिशप्त हो गई ईओ की कुर्सीः शंकरगढ़ में नहीं ठहर रहे अधिशाषी अधिकारी |
आयुष्मान भारत के 90% से अधिक दावों का किया गया निपटारा: सीईओ संगीता सिंह |
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त (उद्योग) ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों की तकनीकी ट्रेड में योग्यता हाईस्कूल निर्धारित है। इस योजना के तहत पूर्व में प्रशिक्षण ले चुके अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अनुसूचित जाति सब प्लान/ट्राइबल सब प्लान के पुरूष अभ्यर्थी को इलेक्ट्रीशियन और महिला अभ्यर्थी को ब्यूटीपार्लर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए आनलाइन पोर्टल http://diupmsme.upsdc.gov.in/ पर भरे गए आवेदन पत्र ही स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदक को आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र (हाईस्कूल), बैक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र में संपर्क किया जा सकता है।
‘मिलेट्स की खेती से जुड़ें किसान, देश को रखें स्वस्थ और बनाएं खुशहाल’ |
शहादत दिवसः अमर शहीद उधम सिंह को 21 गोलियां दागकर दी गई सलामी |