अवध

वसंत पंचमी पर नो इंट्रीः आधी रात से प्रभावी हो जाएगा रूट डायवर्जन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). माघ मेले के चतुर्थ स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए यातायात विभाग ने नो इंट्री और रूट डायवर्जन का निर्देश दिया है। वसंत पंचमी पर आने वाले स्नानार्थियों के वाहनों की पार्किंग और नो इंट्री का आदेश 24 जनवरी की रात 12 बजे से प्रभावी हो जाएगा। वसंत पंचमी पर यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है।

कामर्शियल वाहनों का रूट डायवर्जन 24 जनवरी की रात 12 बजे से 27 जनवरी की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसके अलावा प्रयागराज आने वाले सभी मार्गों पर नो इंट्री की व्यवस्था की गई है। नो इंट्री पास वाले वाहनों पर भी लागू होगी।

यह भी पढ़ेंः बागेश्वर धाम प्रकरणः स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के मीडिया प्रभारी ने दी सफाई

यह भी पढ़ेंः मौनी अमावस्या पर उमड़ा आस्था का सैलाब, दो करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

नौ इंट्री के लिए पुलिस चौकी बम्हरौली (पूरामुफ्ती ), टीपी नगर तिराहा (धूमनगंज), सहसों चौराहा (सरायइनायत), हबूसा मोड़ (सरायइनायत), सोरांव बाई पास (सोरांव), नवाबगंज बाईपास (नवाबगंज), फाफामऊ, 40 नंबर गुमटी (थरवई), रामपुर चौराहा (औद्योगिक क्षेत्र) और घूरपुर थाना गेट (थाना घूरपुर) पर प्वाइंट बनाया गया है।

इसी तरह रींवा से आने वाले भारी वाहनों को घूरपुर, गौहनिया में रोका जाएगा, जबकि मिर्जापुर पर रामपुर तिराहा, वाराणसी मार्ग पर हबूसा तिराहा और जौनपुर मार्ग से आने वाले भारी वाहनों को सहसों तिराहे में रोका जाएगा या फिर डायवर्ट किया जाएगा। इसी क्रम में प्रतापगढ़ मार्ग पर सोरांव बाईपास और लखनऊ वाले वाहनों के लिए नवाबगंज बाईपास पर नो इंट्री और रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button