मंडलायुक्त ने फहराया झंडा, कहा- स्वतंत्रता दिवस पर ऐसा आयोजन और उत्साह पहली बार देखा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को आयुक्त कार्यालय एवं कैंप कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया। झंडारोहण के पश्चात गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंडलायुक्त ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए देश एवं प्रदेश को विकास के सर्वोच्च शिखर पर ले जाने में अपना पूर्ण योगदान प्रदान करें।
यह भी पढ़ेंः उल्लेखनीय योगदान के लिए 75 पुलिस कर्मियों को मिला सम्मान
उन्होंने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जो भव्य कार्यक्रम पिछले कुछ महीनों में आयोजित किए गए हैं और जिस भव्यता के साथ आज स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है, ऐसा आयोजन उन्होंने अपने जीवन काल में कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने आने वाली पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से अवगत कराना चाहिए ताकि इस स्वतंत्रता के पीछे की लड़ाई के बारे में उन्हें पूरा ज्ञान रहे। इस अवसर पर अपर आयुक्तगणों के साथ ही आयुक्त कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः Partition of India: मानवीय इतिहास का सबसे दर्दनाक और पीड़ादायक विस्थापन