अवध

बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा मैजिक खेत में पलटा, पांच बच्चे जख्मी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा मैजिक दलदल व फिसलन के कारण अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। हादसे की जानकारी होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और मैजिक में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। दुर्घटना की सूचना पर बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गएथे। इस हादसे में पांच बच्चों को चोटें आई हैं, जिन्हे अस्पताल ले जाया गया। यह हादसा यमुनापार के करछना थाना क्षेत्र में हुआ।

जानकारी के मुताबिक जेआरडी पब्लिक स्‍कूल कुंजल महेवा, करछना का स्कूल वाहन (मैजिक) आज सुबह बच्चों कोलेने गया था। बच्चों को लेने केबाद मैजिक वाहन स्कूल की तरफ लौट रहा था। जैसे ही मैजिक भीरपुर के बीरपुर गांव के पास पहुंचा, भीरपुर वाया भगनपुर मार्ग पर कीचड़ व दलदल के कारण अनियंत्रित हो गया और खेत में पलट गया।

यह भी पढ़ेंः यूपीआई से लेनदेन पर नहीं लगेगा कोई शुल्कः वित्त मंत्रालय

लिंक मार्ग पर मैजिक के पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। खेत में वाहन पलटा देख आसपास केलोग व ग्रामीण दौड़ पड़े और मैजिक में फंसे बच्चों को जैसे-तैसे बाहर निकाला।

मैजिक चालक की लापरवाही से हुए इस हादसे में दीपांजलि पुत्री दिलीप कुमार (निवासी झीरी, मदरा), दीपू पुत्री दिलीप कुमार (निवासी झीरी, मदरा), राज यादव पुत्र रामप्रसाद (निवासी हथसरा), मोहित कुमार पुत्र मोहन (निवासी मदरा), अमन निषाद पुत्र शिवशंकर निषाद (निवासी झीरी) को चोटें आई हैं। सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में करवाया गया। हादसे की जानकारी पर विद्यालय प्रबंधन के लोग और बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ेंः खेत जा रहे युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button