ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

23 सीसीटीवी कैमरे कर रहे स्ट्रांग रूम की निगरानी, 24 घंटे है पुलिस का पहरा

डीईओ विशाल सिंह और एसपी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, प्रत्याशी/अभिकर्ता भी एलईडी सक्रीन का कर सकते हैं अवलोकन

भदोही (संजय सिंह). डीईओ विशाल सिंह और एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम का मुआयना किया। सीलयुक्त डबल लाक में रखी गईं ईवीएम मशीनों की सुरक्षा का जायजा लेने के पश्चात डीईओ ने सुरक्षा पर तैनात जवानों को हर समय मुस्तैद रहने के लिए निर्देशित किया।

ज्ञातव्य हो कि 25 मई को देर रात्रि में पोलिंग पार्टियों द्वारा वापस आने के बाद जमा की गई सभी ईवीएम को प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्रत्याशी/अभिकर्ता की मौजूदगी में विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवाकर सील कर दिया गया था।

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे, शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित अधिकारी भी इसकी हर समय निगरानी करते हैं। इसके अलावा सुबह व शाम दो पालियों में जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण कर रजिस्टर में अवलोकन की स्थिति दर्ज करने के साथ हस्ताक्षर किया जाता है।

तीनों स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए कुल 23 सीसीटीवी कैमरे और उनके मॉनीटर का भी निरीक्षण किया जाता है। विधान सभावार सभी सीसीटीवी और उसके मॉनीटर का संपर्क बाहर लगी बड़ी एलईडी टीवी से किया गया है। जिसका अवलोकन प्रत्याशी या फिर उसके अभिकर्ता कर सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि तीनों स्ट्रांग रूम के लिए अलग-अलग मोर्चा/बंकर बनाकर केंद्रीय पुलिस बलों के साये में सशस्त्र संतरी शिफ्टवार 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। कलेक्ट्रेट परिसर सहित विशेषकर स्ट्रांग रूम की तरफ बिना वैध पास के प्रवेश वर्जित है, साथ ही स्ट्रांग रूम के छतों पर व पीछे भी केंद्रीय पुलिस बल का पहरा है। शिफ्टवार तीन चरणों में अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button