महिला स्कूटी तिरंगा यात्रा से होगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आगाज
पीआरडी जवान भी निकालेंगे मोटरसाइकिल रैली, स्वतंत्रता सप्ताह के तहत हर रोज होंगे विविध आयोजन
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). स्वतंत्रता सप्ताह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर बल देते हुए जिला सूचना अधिकारी डा. पंकज कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता सप्ताह के तीसरे दिन एवं हर घर तिरंगा के शुभारंभ दिवस 13 अगस्त को कलेक्ट्रेट परिसर में पीआरडी के जवानों की ‘‘तिरंगा साइकिल यात्रा’’ को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी रवाना करेंगी। पूरे जनपद में स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम की कमान संभाल रहीं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी 13 अगस्त को कंपोजिट विद्यालय ऊगापुर में महिला स्कूटी तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए स्वधीनता आंदोलन में महिलाओं की भूमिका को जीवंत करेंगी।
यह भी पढ़ेंः घरों में पहुंचेगा तिरंगा स्टीकर लगा हुआ गैस सिलेंडर
इसके अलावा 13 अगस्त को ही समस्त विकास खंडों में तिरंगा साइकिल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। 14 अगस्त को ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ पर पोस्टर प्रदर्शनी एवं मौन जुलूस का आयोजन केएनपीजी कालेज से जिलाधिकारी के नेतृत्व में किया जाएंगा। प्रत्येक तहसीलों में तिरंगा किसान यात्रा का आयोजन किया जाएंगा। जबकि 15 अगस्त को प्रत्येक घरों, संस्थानों पर तिरंगा फहराना, प्रभात फेरी, वृक्षारोपण, संगोष्ठी, सरकारी भवनों पर लाइटिंग का कार्य, 16 अगस्त को जनपद के प्रत्येक ग्राम व नगर पंचायतों में तिरंगा गोष्ठी, सम्मेलन व बैठकों का आयोजन, 17 अगस्त को ग्राम से लेकर जनपद मुख्यालय पर तिरंगा सम्मान का आयोजन कार्यक्रम किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः भदोही के 728 कोटेदारों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली