गौरांग राठी की अपील पर मदद को बढ़े हाथ, जाहिद बेग ने पांच और दीनानाथ ने दिए एक लाख
केशवप्रसाद महाविद्यालय प्रबंधन ने प्रदान की 1.5 लाख की आर्थिक सहायता
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). औराई के पूजा पंडाल में हुए भीषण अग्निकांड में हताहत लोगों और घायलों की मदद के लिए जिलाधिकारी गौरांग राठी की मार्मिक अपील पर मददगारों ने हाथ बढ़ाया है। आज, औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर इंडियन रेड क्रास सोसाइटी के नाम पर एक लाख रुपये का चेक जिलाधिकारी को सौंपा।
यह भी पढ़ेंः मुलायम की हालत चिंताजनक, Defense Minister Rajnath Singh पहुंचे मेदांता
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी से भदोही विधायक जाहिद बेग नेविधायक निधि से पांच लाख रुपये की धनराशि प्रदान की है। नगर पालिका भदोही के अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने भी एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की है। केशवप्रसाद राल्ही महाविद्यालय प्रबंधन की तरफ से जिलाधिकारी को 1.5 लाख रुपये का चेक सौंपा गया है। इसी क्रम में मेसर्स आशा कांस्ट्रक्शन के विनय कुमार सिंह ने 11 हजार रुपये, राजेंद्र प्रसाद पांडेय की तरफ से 21 हजार रुपये और जयदीप हास्पिटल की तरफ से 11 हजार रुपये का चेक जिलाधिकारी गौरांग राठी को सौंपा गया है। इसी तरह युवा शक्ति भदोही जेपी सिंह सिंह की तरफ से 20 हजार रुपये का चेक जिलाधिकारी को दिया गया।
यह भी पढ़ेंः भदोही अग्निकांड में दो और लोगों ने गंवाई जान
मंडलायुक्त मिर्जापुर योगेश्वरराम मिश्र ने बीस हजार रुपये, बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने 11 हजार रुपये, सुरियावां के खंड विकास अधिकारी कमलजीत सिंह ने मदद के लिए दस हजार रुपये, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारतीय ने दस हजार रुपये, डीसी मनरेगा भदोही राजाराम ने पांच हजार रुपये, ग्राम प्रधान कलिक मवैया बिंदू दुबे पत्नी हृदय नारायण दुबे ने 5100 रुपये की मदद आनलाइन खाते में ट्रांसफर की है। बीएसए ने बताया कि उनकी अपील पर बेसिक शिक्षा परिवार के सभी सदस्यों ने संकट की इस घड़ी में एकजुटता दिखाते हुए अपना एक दिन का वेतन देने की स्वैच्छिक पहल की है।
जिलाधिकारी ने की सहयोग की अपीलः हर तरफ से मिल रहे आर्थिक सहयोग पर जिलाधिकारी गौरांगराठी ने बताया कि उनकी अपील पर जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों समेत विभिन्न विभागों में कार्यरत लोगों व आमजन ने आगे बढ़कर सहयोग किया है।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सहयोग के लिए इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के भारतीय स्टेट बैंक ज्ञानपुर के खाता संख्या 10794999171, आईएफएस कोड SBIN0007036 भी शेयर किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी को कोई दिक्कत हो तो वह इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के स्थानीय सेक्रेटरी राजेंद्र प्रसाद जायसवाल (मोबाइल 6306-962-798) से संपर्क कर सकता है।