अवध

ऊर्जा के क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व सुधारः केशरी देवी पटेल

मोतीलाल नेहरू इंजीनियरंग कालेज के बहुउद्देश्यी हाल में बिजली महोत्सव का आयोजन, गिनाई गईं महत्वपूर्ण उपलब्धियां

आलोक गुप्ता

प्रयागराज. आजादी के अमृत महोत्सव के भाग के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से विद्युत मंत्रालय ने प्रयागराज जिले में मोती लाल नेहरू इंजीनियरिंग कालेज के बहुद्देशीय हाल में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह का आरम्भ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

बिजली महोत्सव संपूर्ण देश में उज्ज्वल भारत उज्जवल भविष्य् पावर@2047  के तत्वावधान में मनाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और बिजली क्षेत्र के विकास को नागरिकों तक पहुंचाया जा सके। मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सोरांव विधायक गीता शास्त्री ने सहभागिता की।

यह भी पढ़ेंः अखिलेश ने ट्वीट कर कहा- चिंतन शिविर में इस दुर्दशा पर भी चिंतन हो

केशरी देवी पटेल ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में किए जा रहे  प्रयासों की जानकारी दी और बिजली से संबंधित योजनाओं से जनसामान्य को हो रहे लाभ के बारे में अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया कि बिजली क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में अभूतपूर्व सुधार देखा गया है।

इसके पूर्व अधीक्षण अभियंता आनंद पांडेय ने बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों का बखान किया। इस दौरान बिजली के क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर किया गया। 169 गीगावाट उत्पादन क्षमता जोड़ी गई, हमारे देश को बिजली की कमी वाले देश से अधिशेष बिजली वाले देश में बदलना। 1.6 लाख सीकेएम ट्रांसमिशन लाइनें जोड़ी गईं, पूरे देश को एक ही फ्रिक्वेंसी के ग्रिड से जोड़ा गया- दुनिया में सबसे बड़े एकीकृत ग्रिड वाले देश के रूप में उभरा।

बताया कि 2018 में 100 प्रतिशत गांवों के विद्युतीकरण (18,374)  और 100 प्रतिशत  घरों के विद्युतीकरण (2.86 करोड़) की उपलब्धि अर्जित की। प्रणाली सुदृढ़ीकरण के लिए 2.02 लाख करोड़ रुपये का परिव्यय – ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति 2015 में 12 घंटे से बढ़कर वर्तमान में 22.5 घंटे हो गई है।

यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ के गौरव थे परमपूज्य स्वामी करपात्री महराजः राजेंद्र मौर्य

सबसे तेजी से बढ़ने वाली नवीकरणीय क्षमता को प्राप्त करते हुए अब 160 गीगावाट ((2014 में 76 गीगावाट) हो गई है। इसके अलावा 2021 में 40 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता की उपलब्धि हासिल की, जो वैश्विक स्तर पर चौथे स्थान पर है।

बिजली महोत्सव में आगंतुकों और मेहमानों के साथ जुडने के लिए विभिन्न् सांस्कृकतिक कार्यक्रमों, नुक्कबड नाटक और बिजली के क्षेत्र में लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। कार्यक्रम के दौरान ‘‘सुनहरे कल की ओर’’ विषय पर नुक्कड़ नाटक एवं महारास नृत्य का मंचन किया गया। आयोजन में लाभार्थियों को चीफ गेस्ट ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन राजीव कुमार सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

यह भी पढ़ेंः अवध रिश्तेदारों संग मिलकर पति ने ही की थी पत्नी की हत्या

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button