संकट मोचन मंदिर के बगल से शराब की दुकान हटाने की मांग
व्यापार मंडल और बजरंग दल ने आबकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर पंचायत शंकरगढ़ के पटहट रोड पर रजिस्टर्ड संकट मोचन मंदिर के बगल में चलाई जा रही शराब की दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा गया।
मदिरा की दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित कराने के लिए व्यापार मंडल शंकरगढ़ व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मंदिर के नजदीक शराब की दुकान का संचालन करवाए जाने में आबकारी अधिकारी बारा की भूमिका पर भी सवालिया निशान लगाया है।
दो साल की सजा के बाद कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की सदस्यता रद्द |
Tuberculosis in India: A Persistent Public Health Challenge |
अपराध समाचारः जालसाजी के प्रकरण में अधेड़ महिला समेत युवक गिरफ्तार |
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि इसके पूर्व भी कई दफा शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। बजरंग दल व व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने मंदिर से इन दुकानों की दूरी की माप शिकायतकर्ताओं के सामने कराने का आग्रह किया गया है, जिस पर जिला आबकारी अधिकारी जीतेंद्र कुमार सिंह ने त्वरित नाप कराने का आश्वासन दिया।
बताते चलें कि मंदिर व आबादी के काफी नजदीक शराब की दुकान का संचालन किए जाने को लेकर पिछले माहभर से स्थानीय लोग व व्यापार मंडल के द्वारा शिकायत की जा रही है। बीते दिनों महिलाओं ने भी शराब की दुकान के समक्ष प्रदर्शन किया था, लेकिन स्थानीय अधिकारियों के द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद्र गुप्ता,रतन केसरवानी, सुजीत केसरवानी आदि लोग रहे।