अवध

जन कल्याण दिवस के रूप में मना अखिलेश यादव का जन्मदिन

महानगर कार्यालय चौक पर केक काटने के साथ राहगीरों व मरीज़ों में बांटा गया फल

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन आज धूमधाम से मनाया गया। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक में केक काटकर अखिलेश यादव के दीर्घायु की कामना की गई। महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन व महानगर महासचिव रवींद्र यादव रवि की अगुवाई में जुटे सपाइयों ने युवाओं के आदर्श, गरीबों, मज़लूमों, मज़दूरों, किसानों, शोषितों की आवाज़ अखिलेश यादव के चित्र के सामने केक काटा।

दूसरी तरफ मीरगंज, लोकनाथ चौराहा, घंटाघर, नखास कोहना, सब्ज़ी मंडी आदि स्थानों पर राहगीरों, रिक्शा चालकों व आम लोगों को फल वितरित किया गया। इसी प्रकार शहर पश्चिमी, शहर उत्तरी व शहर दक्षिणी के क्षेत्रों में भी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जन्मदिन मनाया और दीर्घायु की कामना की।

 कंपनी बाग से निकली संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली, माहभर चलेगा अभियान
छापे की खबर सुन शटर गिराकर भागे मेडिकल स्टोर संचालक, पांच दवाओं का लिया नमूना

कार्यक्रम में डा मान सिंह यादव, वज़ीर खान, अभिमन्यु पटेल, ओपी यादव, अब्दुल समद, मोहम्मद अज़हर, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, मंजू यादव, सुषमा यादव, आरती पाल, भोला पाल, हरीश श्रीवास्तव, अरुणेश जायसवाल, रोबिन लोहिया गिहार, वरुण सोनकर, महेश कुमार यादव, रमाकांत पटेल, संतोष कुमार निषाद, प्रमोद यादव, मनीष पांडेय, अमित कुमार गुप्ता, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, पंकज साहू, जयभारत यादव, नन्हे मंसूरी, सुधीर निषाद, अजय यादव, अंकित कुमार, ताहिर उमर, अमित त्रिपाठी, महेंद्र सिंह, कमाल कुरैशी, शहज़ाद आलम आदि मौजूद रहे।

समृद्धि एक्सप्रेस वेः Maharastra में आग का गोला बनी बस, 26 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत
डेंगुरपुर-धनतुलसी घाटः पुल के लिए आरपार के मूड में कोनियावासी, एक महीने की मोहलत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button