अवध

Allahabad University: एलएलबी की प्रवेश परीक्षा से दो साल्वर गिरफ्तार

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). इलाहाबाद विश्व विद्यालय (Allahabad University) की एलएलबी (HONS) की प्रवेश परीक्षा से दो साल्वर धरे गए हैं। दोनों साल्वर मूल अभ्यर्थी के स्थान पर प्रवेश परीक्षा  (entrance examinations) दे रहे थे।

दो जून, 2023 को आयोजित परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र बनाए गए सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज, चकदाउद नगर, नैनी में मूल अभ्यर्थी प्रशांत कुमार यादव पुत्र संतलाल यादव (ग्राम हरिशंकरपुर, परसीपुर, कुंडा, प्रतापगढ़) के स्थान पर साल्वर मोहम्मद आवेद पुत्र मोहम्मद जावेद (निवासी-सलोन, रायबरेली) को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्त में आए साल्वर आवेद ने बताया कि वह अपने मित्र प्रशांत की जगह इविवि की प्रवेश परीक्षा दे रहा था। इसके पीछे उसने कारण बताया कि प्रशांत सदैव उसकी आर्थिक मदद करता रहता है। इस परीक्षा में बैठने के एवज में भी प्रशांत ने उसे 25 हजार रुपये देने के लिए कहा था।

Prayagraj cyber cell disclosed: हैलो, हाय से शुरू हुई बात बेडरूम या बाथरूम तक पहुंची तो समझो फंसे!
चोरी की KTM Motorcycle के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
 बालासोर में Coromandel Express हुई भीषण हादसे का शिकार, राहत-बचाव कार्य़ शुरू, हेल्पलाइन नंबर जारी

इसी क्रम में दूसरी गिरफ्तारी भी नैनी के परीक्षा केंद्र डी. सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, इंटर कालेज से की गई है। यहां पर साल्वर अनिल कुमार यादव पुत्र कैलाश यादव (निवासी नसीरपुर, होलीपुर, सैदपुर, गाजीपुर) को गिरफ्तार किया गया है। अनिल कुमार यादव मूल अभ्यर्थी आशुतोष पटेल पुत्र मूलचंद्र पटेल (निवासी-सिरसा सदई का पूरा, सेवइत, प्रयागराज) के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।

साल्वर अनिल कुमार यादव ने बताया कि 2014-15 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी कर रहे छात्र धारा सिंह पटेल ( निवासी सोरांव, प्रयागराज) से हुई थी। एक माह पूर्व धारा सिंह पटेल द्वारा उससे एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में साल्वर बनने को कहा गया। इसके एवज में उसे 25 हजार रुपये दिए जाने की बात तय हुई थी। पैसा परीक्षा समाप्त होने के बाद मिलता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button