मीलाद-उन-नबी पर गाजे-बाजे के साथ निकला जुलूस
सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैद रहे पुलिस कर्मी
प्रयागराज/कौशांबी (आलोक गुप्ता). मीलाद-उन-नबी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी पूरी शानो शौकत के साथ निकाला गया। प्रयागराज के साथ-साथ कौशांबी और प्रतापगढ़ जनपद में भी बारावफात के मौके पर जुलूस निकाला गया और इस्लाम के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई और मोहम्मद साहब के दिखाए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।
मीलाद-उन-नबी के मौके पर आज प्रयागराज के विभिन्न बाजारों, गांवों में जुलूस का सिलसिला दिनभर चलता रहा। बताया जाता है कि जिस दिन पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था, उसी दिन उनका इंतकाल भी हुआ था। ऐसीमान्यता है कि अपने इंतकाल से पहले मोहम्मद साहब 12 दिनों तक बीमार रहे। इसीलिए मीलाद-उन-नबी को बारावफात के रूप में भी मनाया जाता है।
यह भी पढ़ेंः Bhadohi fire incident: BHU में इलाजरत दो किशोरियों की मौत
मीलद-उन-नबी के मौके पर गंगापार के लालगोपालगंज, होलागढ़, मऊआइमा, फूलपुर समेत तमाम बाजारों व गांवों व यमुनापार के गौहनिया, बारा, घूरपुर, जसरा, शंकरगढ़ नारीबारी आदि जगहों पर पूरे गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने शिरकत की। शंकरगढ़ के जुलूस में डा. इसरार अहमद, मोहम्मद इदरीश, जावेद खान, रफीकअहमद, यूनुस, शमीम, अनीश खान, नाजिम, नसीम भाई और नावेद खान समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में कौशांबी जनपदके करारी कस्बे में शान के साथ जुलूस निकाला गया। दोपहर के वक्त की नमाज अंसारगंज की मस्जिद में पढ़ी गई। यह जुलूस अपने निर्धारित मार्गों से होता हुआ अपने गंतव्य तक पहुंचा। इस दौरान नयागंज, किंगनगर, हजरतगंज, तुर्तीरपुर, मोलानीआदि गांवों में जुलूस निकाला गया।
यह भी पढ़ेंः शान के साथ निकाला गया बारावफात का जुलूस