अभियान चलाकर काटे गए 20 लोगों के कनेक्शन, जारी में दिनभर रही अफरातफरी
प्रयागराज (विकास गुप्ता). बिजली चोरी, बकाया वसूली के लिए विद्युत विभाग का अभियान लगातार जारी है। बुधवार को दूसरे दिन भी विद्युत विभाग की टीम ने जारी बाजार में कटियामारों के खिलाफ अभियान चलाया और कनेक्शन काटे। इस दौरान बड़े बकाएदारों से वसूली भी की गई। विद्युत विभाग के अभियान के मद्देनजर बिजली चोरों में अफरातफरी का आलम रहा।
एसडीओ सतीश यादव, जेई प्रदीप वर्मा की अगुवाई में विद्युत विभाग की टीम बुधवार को जारी बाजार पहुंची तो बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया। ज्यादातर लोगों ने अपनी केबिल खींच ली और जो कटिया का तार नहीं हटा पाए, उन्होंने अपने प्रतिष्ठान या फिर घर में बाहर से ताला जड़ दिया।
घर जा रहा था पीपीजीसीएल कर्मी, होश आया तो खुद को एसआरएन में पाया |
बाजार गए बिजली मिस्त्री की हत्या कर शव कब्रिस्तान के पास फेंका, मोबाइल गायब |
एसडीओ और जेई की अगुवाई में विजिलेंस की टीम घंटों जारी बाजार में मौजूद रही और एक-एक कर सभी के कनेक्शन चेक किए गए। इस दौरान बड़े बकाएदारों का कनेक्शन भी काटा गया और कटियामारी करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान कई लोगों के प्रतिष्ठानों व घरों में लोड कम मिलने पर लोड बढ़ाया गया।
अवर अभियंता प्रदीप वर्मा ने बताया कि जिनका बिल बकाया है, उनका कनेक्शन काटा जा रहा है। बिल की शिकायत वाले उपभोक्ता प्रत्येक माह विद्युत उपकेंद्र पर लगने वाले कैंप में जाकर समस्या का समाधान करवा सकते हैं। प्रदीप वर्मा ने बताया कि बुधवार को लाखों रुपया बकाया वसूल किए गए, साथ ही 20 लोगों के कनेक्शन काटे गए। यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।
दवा की दुकान खोलकर इलाज करने वाले झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ केस दर्ज |
बारा में रेलवे ट्रैक पर मिले किशोर के शव की हुई पहचान |
Shia PG College में भाई-भाभी असिस्टेंट प्रोफेसर और साला मैनेजरः शमील शमसी |