अवध

जब रेडियोलाॉजिस्ट ही नहीं तो कौन चला रहा अल्ट्रासाउंड सेंटर!

मानक नहीं पूरा कर रहे अधिकांश अल्ट्रासाउंड केंद्र, चोरी-छिपे की जा रही लिंग की जांच

प्रयागराज (राहुल सिंह). सेहत के नाम पर झोलाछाप डाक्टरों की दुकान व जांच केंद्र का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। अतिसंवेदनशील जांच में शामिल अल्ट्रासाउंड में भी बगैरमानक के लोगों की जांच की जा रही है। यमुनापार के नगर पंचायत कोरांव में संचालित अधिकांश अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मानक का पालन नहीं हो रहा है। नियम और मानक के अनुरूप इनकेंद्रों पर रेडियोलॉजिस्ट (radiologist) ही नहीं हैं।

विभागीय मानक के तहत बिना रेडियोलॉजिस्ट (radiologist) के किसी भी हाल में अल्ट्रासाउंड केंद्र का संचालन ही नहीं हो सकता, बावजूद इसके रत्योरा मोड़, कोरांव बाजार, मेजा वाली रोड पर (सीएचसी के नजदीक) बिना रेडियोलॉजिस्ट के रोजाना सैकड़ों अल्ट्रासउंड किया जा रहा है, इतना ही नहीं गर्भवती महिलाओं से अधिक पैसा लेकर लिंग जांचने का भी काम कर रहे हैं।

 भाकियू की चेतावनीः धान की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला तो चक्काजाम तय
 धधुआगाजन से धरा गया जालसाज बाबा, CCTV कैमरे से हुई शिनाख्त

यहां के कुछ अल्ट्रासाउंड केंद्र कोरांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अटैच हैं, जो गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करते हैं और उसका पैसा सीधे सरकार से लेते हैं। जबकि गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए दिन किसी भी सेंट्र पर रोडियोलाजिस्ट मौजूदा नहीं रहते हैं।

कोरांव में सिर्फ चार-पांच केंद्रों का ही पंजीकरण

इस मामले में यमुनापार के नोडल अधिकारी डा. अरुण कुमार तिवारी ने कहा कि कोरांव में चार या पांच ही अल्ट्रासाउंड सेंटर का सीएमो कार्यालय रजिस्ट्रेशन हुआ है, जो हॉस्पिटल है, वहां के चिकित्सक अल्ट्रासउंड कर सकते हैं, लेकिन जो हॉस्पिटल के बाहर अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे हैं, वहां बिना रेडियोलाजिस्ट (radiologist) या गाइनोलाजिस्ट के अल्ट्रासाउंड नहीं कर सकते। बीच-बीच में सरकार के निर्देश पर निरीक्षण भी किया जाता है। यदि बिना पंजीकरण या बिना रेडियोलाजिस्ट या फिर स्त्री रोग विशेषज्ञ के कोई अल्ट्रासाउंड सेंटर चलते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 अपहरण के प्रकरण में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार, पांच वारंटी भी धराए
 इस्लामिक माह सफर की पहली को निकाला गया मन्नती अलम का जुलूस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button