अवध

संस्कृति विभाग द्वारा संरक्षित की जाएंगी कीर्तन-भजन मंडलियां, करवाएं रजिस्ट्रेशन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कीर्तन, भजन एवं सांस्कृतिक मंडलियों का पंजीकरण सामान्य तौर पर ग्राम पंचायतों में किया जाता है। यह मंडलियां रामलीला, कृष्णलीला जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों काप्रस्तुतीकरण करती हैं। इन मंडलियों के द्वारा हमारी अपूर्व सांस्कृतिक धरोहर को आगामी पीढ़ी तक ले जाने का कार्य सुगमतापूर्वक किया जा रहा है। इन मंडलियों को संरक्षण न मिलने के कारण धीरे-धीरे यह मंडलियां विलुप्त होती जा रही है।

संस्कृति विभाग द्वारा इन मंडलियों का व्यापक संरक्षण किए जाने के उद्देश्य से सभी मंडलियों का अभिलेखीकरण किए जाने की परियोजना संचालित की गई है, जिससे इन अमूर्त धरोहरों को संरक्षित कर इसे रोजगार से जोड़ा जा सके। पंजीकृत कलाकारों को आवश्यकतानुसार विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों में समुचित अवसर प्रदान किया जाएगा।

इसके लिए निशुल्क आनलाईन पंजीकरण की व्यवस्था बनाई गई है। मंडलियों द्वारा वेबसाइट culturalevents.in/registration/ या फिर आफलाइन आवेदन के लिए क्षेत्रीय अभिलेखागार कार्यालय (53, महात्मा गांधी मार्ग, प्रयागराज) में संपर्क किया जा सकता है।

कमिश्नर के निरीक्षण में गायब मिले कर्मचारी, मुलाकाती रजिस्टर मिला खाली
मुंबई से आ रही दुरंतो एक्सप्रेस के सामने लेट गया 63 वर्षीय रामानंद
90 किमी तिरंगा लहराते हुए करबला-ए-मोअल्ला पहुंचे भारतीय जायरीन
शिक्षक दिवस पर याद किए गए महान शिक्षाविद् सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button