सफाई इंस्पेक्टर शशिकांत का वेतन रोकने का निर्देश
जिलाधिकारी फाफामऊ के शांतिपुरम सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई, एंटीलार्वा छिड़काव व फागिंग का लिया जायजा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग ने शुक्रवार को फाफामऊ के शांतिपुरम के मातादीन का पूरा क्षेत्र सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कर वहां के पार्षद सहित अन्य लोगों से साफ-सफाई, एंटीलार्वा एवं फागिंग के छिड़काव और बीमार लोगों की संख्या के बारे में जानकारी लेते हुए स्कूल में कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ेंः तत्काल हटवाएं स्कूल, कालेज में किया गया अतिक्रमणः कमिश्नर
उन्होंने अपनी उपस्थिति में फाफामऊ के शांतिपुरम सहित अन्य क्षेत्रों में फागिंग का कार्य कराया। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फागिंग का कार्य नियमित रूप से किया जाता रहे। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वहां तालाब के पानी का नमूना लेकर उसका परीक्षण कराने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर संबंधित क्षेत्र के सफाई इंस्पेक्टर शशिकांत सिंह का वेतन रोकने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ेंः गंगा तीरे पूजन-अर्चन संग पांच दिनी 33वें राष्ट्रीय रामायण मेले का शुभारंभ
यह भी पढ़ेंः डेंगू के प्रकोप से बचने को लोकल लोगों की समिति रोजाना करेगी समीक्षा
डीएम ने पीडीए के खाली पड़े प्लाटों में साफ-सफाई, जल-जमाव न होने देने के लिए निर्देशित किया है साथ ही साथ उन्होंने इस संबंध में तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी कहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डेंगू से अमर बहादुर की पोती की हुई मृत्यु के बारे में जानकारी लेते हुए उनके माता-पिता व परिजनों को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सोरांव डा. कंचन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।