प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति के बैनर तले रेलवे पेंशनर्स की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। भावापुर के एक निजी प्रतिष्ठान में हुई बैठक में नई सरकार से पुरानी पेंशन बहाली, समान राष्ट्रीय पेंशन नीति बनाने, आठवां वेतन आयोग गठित करने और वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में छूट देने की मांग समेत कई प्रस्ताव पारित किए गए।
मुख्य वक्ता श्यामसुंदर सिंह पटेल ने कहा, हितकारी समिति ने जो प्रस्ताव पारित किए हैं, उनमें सभी मांगें जायज है। सरकार व रेल विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए। पुरानी पेंशन बहाली से समाज व देश का ताना-बाना बना रहेगा और देश का सर्वांगीण विकास होगा।
एआईआरआरएफ के मंडल अध्यक्ष राजकुमार त्रिपाठी ने कहा कि संगठन में शक्ति है और यही सफलता का सोपान है। इसलिए सभी संगठन के सदस्य बनें और सेवाभाव व ईमानदारी से पेंशनर्स हित, समाज हित, देश हित के कार्यों में लगकर सेवा कार्य करें, तभी बैठकों की सार्थकता होगी।
स्वागत करते हुए शेषमणि त्रिपाठी ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रस्ताव पर सहमति जताई, जिसमें नई सरकार व रेल मंत्रालय से पुरानी पेंशन बहाली, समान राष्ट्रीय पेंशन नीति बनाने, आठवां वेतन आयोग का गठन करने, सीनियर सिटिजन को किराए में छूट, पेंशन वृद्धि 65 वर्ष में 5%, 70 वर्ष में 10%, 75 वर्ष में 15% करने और 80 वर्ष पर 20% करने की मांग की गई।
इसके अलावा रेलवे पेंशनर्स की पेंशन रिवीजन कर पीपीओ जारी करने और अस्पताल में इलाज के लिए सभी का उम्मीद कार्ड समय से बनाने पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता हिंछलाल सिंह सिंगरौर और संचालन महामंत्री शेषमणि त्रिपाठी ने किया, जबकि संयोजन राजकुमार त्रिपाठी व अर्जुन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मंच पर राम कृपाल मौर्य, संतपाल स्वरूप मौजूद रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन हिंछलाल सिंह सिंगरौर ने किया। बैठक में सुभाष बाबू, चंद्रिका प्रसाद, हरिश्चंद्र, अकबर अली, मोहम्मद जिब्राइल, हरिशंकर द्विवेदी, राजबली शर्मा आदि मौजूद रहे।
3 Comments