गाढ़ा कटरा में 200 गोवंशों को मिलेगा सहारा, सीडीओ ने आश्रय स्थल का किया शुभारंभ
प्रयागराज(आलोक गुप्ता). आवारा घूमने वाले गोवंशीय मवेशियों के लिए विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत गाढ़ा कटरा में बनवाए गए गोआश्रय स्थल का लोकार्पण किया गया।मुख्य विकास अधिकारी शीपू गिरि ने फीता काटकर आश्रय स्थल का उद्घाटन किया। इस गोशाला में 200 मवेशियों को रखा जा सकता है।
5 बीघा के क्षेत्रफल में बने इस गौशाला का निर्माण क्षेत्र पंचायत निधि द्वारा किया गया है। विकास खंड शंकरगढ़ की प्रमुख निर्मला देवी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कई परियोजनाओं का काम चल रहा है, शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत गाढ़ा कटरा में बनी इस गोशाला का निर्माण भी उन्हीं परियोजनाओं का एक हिस्सा है। इस गोशाला के बन जाने से क्षेत्र के किसानों को आवारा मवेशियों की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगी। इस गोशाला में पशुओं के ठंड से बचाव के लिए भी इंतजाम बनाने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः जागरुकता रैली के साथ यातायात जागरुकता माह का समापन, एडीजी ने किया सम्मानित
यह भी पढ़ेंः 5.9 करोड़ रुपये की नकली मलेशियन और इंडोनिशयन ब्रांड की एक ट्रक सिगरेट बरामद
मुख्य विकास अधिकारी शीपू गिरि ने गोशाला का लोकार्पण करने के बाद निरीक्षण भी किया, उन्होंने पशुओं के ठंड से बचाव के लिए त्रिपाल, बोरी इत्यादि का इंतजाम संबंधित को दिया। इसके अलावा चारा, पानी व पशु स्वास्थ्य विभाग को पशुओं की नियमित जांच का भी निर्देश दिया। मौके पर एसडीएम बारा अब्दुल्ला सुदन, खंड विकास अधिकारी राम विलास रॉय, एडीओ पंचायत प्रेमचंद सिंह, शिक्षक ब्रिजेश सिंह, प्रधान कामता सिंह, शैलेंद्र सिंह उर्फ बबली, पुष्पराज सिंह, दिवाकर सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार मौर्या समेत तमाम लोग रहे।