सड़क सुरक्षा माहः ड्राइव करते समय यूज कर रहे थे फोन, सात का चालान
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि ‘सड़क सुरक्षा माह’ के तहत जिलाधिकारी के निर्देशन में बुधवार को जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़कों पर वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग करने वाले वाहन चालकों को जागरूक किया गया और ड्राइविंग के समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की गई।
एआरटीओ व उनके साथ रही टीम के ने वाहन चालकों से कहा कि यदि वाहन चलाते समय किसी का फोन आ जाए तो वाहन को साइड में रोककर फोन का इस्तेमाल करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर कुल सात वाहनों के चालान की कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ेंः सामाजिक चेतना का केंद्र है नुक्कड़ नाटक : डा. श्लेष गौतम
यह भी पढ़ेंः 10 फरवरी से घर-घर पहुंचेगी फाइलेरिया की दवा, जरूर करें सेवन
एआरटीओ सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि सड़क पर दुर्घटनाओं के कारणों में नौ प्रतिशत दुर्घनाएं वाहन चलाते समय मोबाइन फोन के प्रयोग से होती है। इसके बाद अपराह्न में ड्रंकन ड्राइविंग के संबंध में सिविल लाइंस बस स्टैंड में परिवहन निगम प्रयागराज के चालकों को जागरूक किया गया। यह भी बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं के कारणों में 6.6 प्रतिशत दुर्घटनाएं नशे की हालत में वाहन चलाने से होती हैं।
ड्रंकन ड्राइविंग को लेकर चलाए गए जागरुकता अभियान के दौरान चालकों का ब्रीथ एनालाइजर से जांच भी की गई। इस कार्यक्रम में अल्का शुक्ला, सुरेश कुमार मौर्य, सीवी राम, सुरेंद्र सिंह, राम सागर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।