अवध

Nikay Chunav: सीएम योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ और प्रयागराज में करेंगे जनसभा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). निकाय चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार पूरी तरह से रफ्तार पकड़ चुका है। नगर पंचायत से लेकर नगर निगम तक सभी पार्टियों के कद्दावर नेता, पदाधिकारी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। सत्ताधारी दल भाजपा के साथ मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी भी इसमें पीछे नहीं है। प्रथम चरण का मतदान चार मई को है। इससे पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ और प्रयागराज में जनता से रूबरू होने को पहुंच रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी जनसभा करेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ में एक मई को आ रहे हैं। मुख्यमंत्री की जनसभा राजकीय इंटर कालेज के मैदान में होगी। जनसभा की तैयारियों को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सीएम की सुरक्षा के लिए एडीजी प्रयागराज, आईजी समेत तमाम आला अफसर सभा स्थल का दौरा भी कर चुके हैं।

सपा विधायक डा. आरके वर्मा के खिलाफ एफआईआर, बसपा प्रत्याशी को दी थी धमकी
Tuberculosis disease: आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की भूमिका अहम
अभिलाषा गुप्ता नंदी के रोडशो में दिखा जीत का जुनून, उमड़ा जनसैलाब
 Purvanchal Expressway: भीषण सड़क हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौत
जहां दवाएं और इंजेक्शन होना चाहिए, वहां दीमक लगा थाः सीवीओ को अरसे बाद याद आया चिकित्सा केंद्र

प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में सीएम की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सीएम का सुरक्षा घेरा कई लेयर में होगा, जिसमें 400 पुलिस के जवान लगाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डा. नितिन बंसल और एसपी सतपाल अंतिल भी सभा को सकुशल संपन्न करवाने में लगे हुए हैं।

दूसरी तरफ प्रयागराज (Prayagraj) जनपद में सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है। वह दो मई को जनपद में आ रहे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री के प्रयागराज आगमन से संबंधित कोई सरकारी कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। CM के आगमन को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल ने बैठक भी की। मुख्यमंत्री नगर निगम के महापौर पद के प्रत्याशी गणेश केसरवानी के समर्थन में जनसभा या फिर रोड शो कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button