अवध

श्रम प्रकोष्ठ की ज़िला और महानगर इकाई घोषितः उमाशंकर, नवदीप और एसपी यादव को मिली कमान

श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक की मौजूदगी में पदाधिकारियों को सौंपा गया नियुक्ति पत्र

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन श्रम प्रकोष्ठ की ज़िला एवं महानगर इकाई की घोषणा बुधवार को की गई। पार्टी कार्यालय में श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक ने पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की।

ज़िला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने बताया कि जिलाध्यक्ष गंगापार के पद पर उमाशंकर पटेल, यमुनापार अध्यक्ष नवदीप यादव एवं महानगर अध्यक्ष के पद पर एसपी सिंह यादव को मनोनीत किया गया है। इसी तरह क्रमशः गंगापार महेश शर्मा, यमुनापार विनोद सिंह एवं महानगर में आलोक नाथ प्रजापति को महासचिव बनाया गया है।

 रोजगार मेलाः नियुक्ति पत्र की खुशियों संग घर लौटे 22 अभ्यर्थी
पुनर्प्राप्त जन्मोत्सवः नंदी को आशीष देने के लिए उमड़ा जनसैलाब, नेताओं का लगा जमावड़ा

यमुनापार में उपाध्यक्ष क्रमशः धनंजय यादव, नायक कुमार, गणेश, विमल एवं राज केसरवानी, कोषाध्यक्ष पद पर अमित को जिम्मेदारी दी गई। गंगापार में उपाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार पासी एवं कोषाध्यक्ष विजय सिंह पटेल को बनाया गया। विधानसभा अध्यक्ष क्रमशः हंडिया -जीतेंद्र सरोज, प्रतापपुर -अरविंद पांडेय, फूलपुर -राजेंद्र सरोज, फाफामऊ -राम मिलन पटेल, सोरांव -गुलाम अहमद, करछना -सुनील, मेजा -सुजल सोनकर, बारा में रत्नाकर को मनोनीत किया गया है।

जिले की तीनों कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए मनोनयन पत्र भी सौंपा गया। संचालन प्रदेश सचिव इंद्रेश पुष्कर ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापर पप्पूलाल निषाद एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, पूर्व एमएलसी बासुदेव यादव, डा. कुसुम पुष्पकर, देवानंद, जगदीश, नाटे चौधरी आदि मौजूद रहे।

 ‘रोज दुकानें तोड़ते रहेंगे तो पीएम स्वनिधि का लोन कैसे चुकाएंगे’
 जागरुकता अभियानः सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button