अवध

लोकतंत्र को मजबूत बनाने में जन भागीदारी महत्वपूर्णः शिपू गिरि

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सीडीओ ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ, ईसीसी में हुई प्रतियोगिता

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर ईसीसी गऊघाट में दो दिनी जन जागरुकता प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं और युवाओं का आह्वान किया कि वे मतदान की प्रक्रिया में अपने आसपास के लोगों को शामिल होने के लिए प्रेरित करें।

यूईंग क्रिश्चियन कालेज में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के दो दिनी प्रचार अभियान का शुभारंभ करते हुए सीडीओ ने कहा, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निर्वाचन की प्रकिया में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में मतदान के प्रतिशत में गिरावट चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के दिन राष्ट्रव्यापी जन जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन लोगों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए किया जाता है। उन्होंने इस अवसर पर लगाई गई मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का उल्लेख करते हुए कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी सभी के लिए बहुत उपयोगी है।

विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने साथियों को इस प्रदर्शनी को देखने के लिए प्रेरित करें। सीडीओ ने आजादी का अमृत महोत्सव और मतदाता जागरूकता जागरूकता कार्यक्रम व चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से सीडीओ को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। बच्चों को शपथ दिलाई गई।

समारोह के विशिष्ट अतिथि व वक्ता ब्यूरो निवर्तमान संयुक्त निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों और गणराज्य को लोगों की जन जागरूकता के बल पर ही मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनावों में अधिकाधिक संख्या में मतदान प्रक्रिया में भागीदारी से ही लोकतांत्रिक मूल्यों और संस्थाओं को ताकत मिलती है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के नायकों ने जो धरोहर हमें सौपी है, उसे अक्षुण्य रखने की जिम्मेदारी सभी नागरिकों विशेषकर युवाओं की है।

यह भी पढ़ेंः  हम शपथ लेते हैं कि…चुनावों में अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे

यह भी पढ़ेंः माघ मेलाः खोई हुई पर्स पुलिस के हाथ में देख चेहरे पर लौटी मुस्कुराहट

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश दिवस के दूसरे दिन कवियों ने किया यूपी का बखान

ब्यूरो के उपनिदेशक आरिफ रिजवी ने सुनील शुक्ल सहित अन्य अतिथियों को सम्मानित किया। ईसीसी के प्राचार्य डा. एएस मोजे़ज ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मतदाता दिवस पर प्रकाश डाला। पूर्व प्राचार्य डा. राम प्रकाश सिंह ने कहा कि देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस अवसर पर गीत प्रतियोगिता, स्लोगन संदेश, पोस्टर पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता हुई और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में जय प्रकाश एंड पार्टी द्वारा संदेश मूलक लोकगीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर ब्यूरो के वरिष्ठ सहायक राम मूरत, ईसीसी के डा. पीयूष खरे, डा. ललित यूसीबीएस, डा. स्वप्निल श्रीवास्तव, डा. अशोक पाठक, डॉक्टर मंजू तिवारी, डॉक्टर अरुणेश मिश्र, डा. जान कुमार, डा. प्रेम प्रकाश, डा. सूरज गुणवंता, डा. प्रियंका, ओमप्रकाश विश्वकर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button