भदोही (संजय सिंह). जनपदीय पुलिस व प्रशासन की संयुक्त उड़नदस्ता टीम ने एक कार से ढाई लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। कार चालक द्वारा उक्त रुपये के संबंध में कोई सटीक जानकारी व दस्तावेज नहीं देने पर नगदी को सीज करते हुए मामले की जांच आयकर विभाग को सौंप दी गई है। बता दें कि बुधवार को व्यय प्रेक्षक द्वारा सभी बैरियर व चेकिंग प्वाइंट की जांच करते हुए एलर्ट रहने का निर्देश दिया गया था।
पुलिस व प्रशासनिक गठित उड़नदस्ता टीम द्वारा बुधवार की शाम चौरी थाना क्षेत्र में स्थित कंधिया बैरियर (वाराणसी सीमा) के पास चुनाव संबंधी चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार की चेकिंग की गई। इस दौरान कार से ₹2,50,000 (दो लाख, पचास हजार रुपये) कैश बरामद किया गया।
बरामद कैश के बारे पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न मिलने व वैध कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर कैश को सीज करते हुए आयकर विभाग की टीम को सूचित किया गया। आईटी द्वारा जांच की जा रही है।
One Comment